अंधरी नदी से बालू चोरी में 18 पर प्राथमिकी दर्ज
शाहकंुड. सजौर थाना क्षेत्र के प्रतिबंधित अंधरी नदी घाट से अवैध ढंग से बालू को ठंप कर बेचे जाने पर जिला खनन पदाधिकारी लाल बिहारी प्रसाद ने पूर्व के तीन हमलावर सहित 15 अन्य पर सजौर थाना में प्राथमिकी में बताया गया है कि बीते 9 अप्रैल को निरीक्षण के समय बालू माफियाओं द्वारा जानलेवा […]
शाहकंुड. सजौर थाना क्षेत्र के प्रतिबंधित अंधरी नदी घाट से अवैध ढंग से बालू को ठंप कर बेचे जाने पर जिला खनन पदाधिकारी लाल बिहारी प्रसाद ने पूर्व के तीन हमलावर सहित 15 अन्य पर सजौर थाना में प्राथमिकी में बताया गया है कि बीते 9 अप्रैल को निरीक्षण के समय बालू माफियाओं द्वारा जानलेवा हमला किया गया था और पंद्रह अन्य लोगों द्वारा बालू को ठंप कर बेची जाती है. खनन पदाधिकारी ने जानलेवा हमले में भोपाल सिंह, मोती मंडल, भानू सिंह को नामजद बनाया गया है, जबकि बालू चोरी की दूसरी प्राथमिकी दर्ज की गयी. जिला खनन पदाधिकारी पर जानलेवा हमला के नामजद पुलिस गिरफ्त से बाहर है. सजौर थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि हमलावर सहित बालू चोरी के नामजद के गिरफ्तारी का प्रयास जारी है.