फोटो – आशुतोष वरीय संवाददाता, भागलपुर बेसहारा, अनाथ व एड्स पीडि़त बच्चों एवं युवाओं के लिए सरकार ने परवरिश योजना शुरू की है. योजना के तहत शून्य से छह वर्ष तक के बच्चों को योजना के तहत 900 रुपये व छह से 18 वर्ष तक के युवाओं को एक हजार रुपये दिये जायेंगे. योजना का क्रियान्वयन आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से किया जायेगा. शनिवार को सदर अनुमंडलाधिकारी (एसडीओ) सुनील कुमार ने योजना की तैयारी को लेकर बाल संरक्षण इकाई व सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों (सीडीपीओ) के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी सेविका योजना के लाभुक बच्चों व युवकों का चयन करेंगी. सेविका निर्धारित फॉर्म भर कर सीडीपीओ को देंगी. सीडीपीओ फॉर्म की जांच करने के उपरांत एसडीओ कार्यालय में जमा करायेंगी, जहां से लाभुक के लिए राशि उपलब्ध करायी जायेगी. एसडीओ श्री कुमार ने सभी सीडीपीओ को योजना का प्रचार-प्रसार करते हुए तत्काल इसका क्रियान्वयन शुरू कराने का निर्देश दिया है. बैठक में सभी सीडीपीओ के अलावा जिला बाल संरक्षण इकाई की सहायक निदेशक सीमा कुमारी भी मौजूद थी.
परवरिश योजना से जोड़ें बेसहारा व एड्स पीडि़तों को
फोटो – आशुतोष वरीय संवाददाता, भागलपुर बेसहारा, अनाथ व एड्स पीडि़त बच्चों एवं युवाओं के लिए सरकार ने परवरिश योजना शुरू की है. योजना के तहत शून्य से छह वर्ष तक के बच्चों को योजना के तहत 900 रुपये व छह से 18 वर्ष तक के युवाओं को एक हजार रुपये दिये जायेंगे. योजना का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement