लोदीपुर में दो भाइयों में मारपीट-फायरिंग
संवाददाता, भागलपुर लोदीपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव में शनिवार को आपसी विवाद में दो भाइयों में जम कर मारपीट हुई. इस दौरान एक पक्ष ने हवाई फायरिंग भी की. फायरिंग से इलाके में दहशत फैल गया. मारपीट में दोनों पक्षों से दो व्यक्ति घायल हो गये, जिसे इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच में भरती कराया […]
संवाददाता, भागलपुर लोदीपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव में शनिवार को आपसी विवाद में दो भाइयों में जम कर मारपीट हुई. इस दौरान एक पक्ष ने हवाई फायरिंग भी की. फायरिंग से इलाके में दहशत फैल गया. मारपीट में दोनों पक्षों से दो व्यक्ति घायल हो गये, जिसे इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच में भरती कराया गया है. पुलिस ने फायरिंग की बात से इनकार किया है. जानकारी के मुताबिक, गांव के प्रकाश यादव की गाय उसके भाई बनवारी यादव के घर में घुस गयी. इसी बात को लेकर प्रकाश और बनवारी में विवाद शुरू हुआ. दोनों पक्षों में जम कर रोड़ेबाजी भी हुई. इस दौरान एक पक्ष ने तीन राउंड फायरिंग भी कर दी. ग्रामीण कुछ बोलने से कतरा रहे हैं. लेकिन दबी जुबान से गोली चलने की बात स्वीकार कर रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर भाई भरत मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. घायलों में एक पक्ष से बनवारी यादव व दूसरे पक्ष से प्रकाश यादव का बेटा दीपक यादव शामिल हैं. दोनों पक्षों से एफआइआर दर्ज करने की तैयारी चल रही है.