लिंक फेल रहने से बैंकों व एटीएम में हुई परेशानी

– बैंकों में घंटों इंतजार के बाद ग्राहकों का नहीं हुआ काम – एटीएम के शटर, तो कहीं यूपीएस की बैटरी डाउनवरीय संवाददाता, भागलपुर आंधी-तूफान व बारिश से शनिवार को शहर के बैंकों व एटीएम में लिंक फेल की समस्या से ग्राहकों को परेशानी हुई. एक तो शनिवार का आधा दिन उस पर लिंक फेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 12:04 AM

– बैंकों में घंटों इंतजार के बाद ग्राहकों का नहीं हुआ काम – एटीएम के शटर, तो कहीं यूपीएस की बैटरी डाउनवरीय संवाददाता, भागलपुर आंधी-तूफान व बारिश से शनिवार को शहर के बैंकों व एटीएम में लिंक फेल की समस्या से ग्राहकों को परेशानी हुई. एक तो शनिवार का आधा दिन उस पर लिंक फेल होने से ग्राहकों को घंटों इंतजार के बाद बिना काम कराये वापस लौटना पड़ा. यही हाल एटीएम का भी था. कचहरी चौक स्थित पंचवटी होटल के पास एसबीआइ, आइसीआइसीआइ, खलीफाबाग चौक स्थित एक्सिस बैंक, भीखनपुर दो नंबर गुमटी समेत अन्य स्थानों के एटीएम का लिंक फेल रहा. थोड़ी देर के लिए लिंक आते ही एटीएम में ग्राहकों की लंबी लाइन लग जाती थी. खलीफाबाग-कोतवाली सड़क पर स्थित एसबीआइ के एटीएम में दोपहर एक बजे 50 ग्राहकों की लंबी कतार लगी हुई थी. बार-बार लिंक फेल हो रहा था. चौक पर एक्सिस बैंक का आधा शटर गिरा हुआ था. पूछने पर बताया गया कि लिंक नहीं है. आदमपुर चौक स्थित आइसीआइसीआइ बैंक का एटीएम बिजली के अभाव में बंद था. गार्ड ने बताया कि बिजली नहीं रहने से यूपीएस की डाउन हो गयी, इसलिए मशीन बंद हो गयी है. विभिन्न बैंकों के अधिकारियों ने बताया कि बारिश व आंधी-तूफान के कारण कई स्थानों पर लिंक नहीं आने से दिक्कत हुई होगी, लेकिन यह समस्या शीघ्र दूर हो जायेगी.

Next Article

Exit mobile version