बालू-गिट्टी लदे 400 ओवरलोड ट्रकों को पुलिस ने किया जब्त
भागलपुर/शाहकुंड: ओवरलोडिंग और खनन माफियाओं के खिलाफ कहलगांव में चलाये गये अभियान की सफलता के बाद सदर एसडीओ सुनील कुमार और डीएसपी राकेश कुमार ने शनिवार रात को भागलपुर-अमरपुर रोड में ओवरलोड बालू-गिट्टी लदे ट्रकों को पकड़ने का अभियान शुरू किया. दोनों अधिकारियों ने करीब तीन घंटे के दौरान 400 ट्रकों को जब्त किया, जिसमें […]
भागलपुर/शाहकुंड: ओवरलोडिंग और खनन माफियाओं के खिलाफ कहलगांव में चलाये गये अभियान की सफलता के बाद सदर एसडीओ सुनील कुमार और डीएसपी राकेश कुमार ने शनिवार रात को भागलपुर-अमरपुर रोड में ओवरलोड बालू-गिट्टी लदे ट्रकों को पकड़ने का अभियान शुरू किया. दोनों अधिकारियों ने करीब तीन घंटे के दौरान 400 ट्रकों को जब्त किया, जिसमें क्षमता से अधिक बालू और गिट्टी लोड था. अभियान में शाहकुंड, सजाैर, कजरैली, जगदीशपुर आदि थानों की पुलिस को भी शामिल किया गया है.
सभी ट्रकों को जब्त कर कजरैली मार्ग पर रखा गया है और डीटीओ, एमवीआइ की मौजूदगी में जुर्माना वसूलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. एक ओवरलोड ट्रक से कम से कम 30 हजार 100 रुपये जुर्माना वसूल किया जायेगा. पुलिस प्रशासन के इस अभियान से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है. सभी ट्रकों से कुल मिल कर एक करोड़ से अधिक का जुर्माना परिवहन विभाग वसूल करेगा.
18 खनन माफियाओं पर केस दर्ज. सजौर थाना क्षेत्र के प्रतिबंधित अंधरी नदी घाट से अवैध ढंग से बालू को डंप कर बेचे जाने पर जिला खनन पदाधिकारी लाल बिहारी प्रसाद ने 18 खनन माफियाओं के खिलाफ सजौर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस मामले के तीन आरोपी पूर्व में पकड़े गये हैं. बाकी 15 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. बीते 9 अप्रैल को निरीक्षण के समय बालू माफियाओं द्वारा खनन पदाधिकारी और उनके सहकर्मियों पर जानलेवा हमला किया गया था. खनन पदाधिकारी ने जानलेवा हमले में भोपाल सिंह, मोती मंडल, भानू सिंह को नामजद बनाया गया है. बालू चोरी की दूसरी प्राथमिकी भी सजाैर थाने में दर्ज करायी गयी है. सजाैर थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि हमलावर सहित बालू चोरी के नामजद के गिरफ्तारी का प्रयास जारी है.