टीएमबीयू में स्पोकेन इंगलिश की कक्षा 20 से

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के केंद्रीय पुस्तकालय में संचालित रेमेडियल कोचिंग में स्पोकेन इंगलिश कोर्स की शुरुआत होगी. इसकी पहली कक्षा का उद्घाटन 20 अप्रैल को तीन बजे कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे करेंगे. कुलपति पहली कक्षा भी लेंगे और कम्यूनिकेशन स्किल व स्पोकेन इंगलिश का महत्व बतायेंगे. छात्र-छात्राओं को निश्चित रूप से उपस्थित होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 8:14 AM
भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के केंद्रीय पुस्तकालय में संचालित रेमेडियल कोचिंग में स्पोकेन इंगलिश कोर्स की शुरुआत होगी. इसकी पहली कक्षा का उद्घाटन 20 अप्रैल को तीन बजे कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे करेंगे. कुलपति पहली कक्षा भी लेंगे और कम्यूनिकेशन स्किल व स्पोकेन इंगलिश का महत्व बतायेंगे.

छात्र-छात्राओं को निश्चित रूप से उपस्थित होने को कहा गया है. रेमेडियल कोचिंग के समन्वयक डॉ इकबाल अहमद ने बताया कि पीजी सेमेस्टर दो व चार के लगभग 125 छात्रों ने रेमेडियल कोचिंग में आवेदन किया है.

रेमेडियल कोचिंग के साथ-साथ विषय पर आधारित क्लास भी चलाये जायेंगे. यूजीसी संपोषित कोचिंग में यह सुविधा एससी, एसटी, ओबीसी व अल्पसंख्यक छात्रों के लिये पिछले महीने 30 मार्च को शुरू की गयी थी. कोचिंग का मुख्य उद्देश्य छात्रों के आधारभूत ज्ञान, लिट्रेसी प्रोफिसियेंसी व कम्यूनिकेशन स्किल को भी बढ़ावा देना है, ताकि छात्र साक्षात्कार या वाद-विवाद में दमदार प्रदर्शन कर सके.

Next Article

Exit mobile version