15 माह बाद भी नहीं हुई गिरफ्तारी
सहरसा मुख्यालय. बनगांव थाना क्षेत्र के कमलपुर गांव निवासी मो हन्नान ने डीआइजी को आवेदन देकर बेटी के हत्यारे ससुराल वालों की गिरफ्तारी नहीं करने की शिकायत की है. उन्होंने बताया कि बीते वर्ष नौ फरवरी को उनकी बेटी की शादी सिटानाबाद के मो अजमेर से हुई थी. शादी के बाद बाइक के लिए 55 […]
सहरसा मुख्यालय. बनगांव थाना क्षेत्र के कमलपुर गांव निवासी मो हन्नान ने डीआइजी को आवेदन देकर बेटी के हत्यारे ससुराल वालों की गिरफ्तारी नहीं करने की शिकायत की है. उन्होंने बताया कि बीते वर्ष नौ फरवरी को उनकी बेटी की शादी सिटानाबाद के मो अजमेर से हुई थी. शादी के बाद बाइक के लिए 55 हजार रुपये की मांग किया करता था. पूरा नहीं करने पर उनकी बेटी की हत्या कर लाश को घर में दफन कर दिया. इस संबंध में सिमरी बख्तियारपुर थाना में मामला भी दर्ज है, लेकिन पुलिस की शिथिलता के कारण आज तक न तो मामले की छानबीन की गयी है और न ही किसी अभियुक्त की गिरफ्तारी. आवेदक ने डीआइजी से न्याय की गुहार लगायी है.