सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

छह महिला ग्राहकों के साथ गिरफ्तार ओम गेस्ट हाउस में पुलिस का छापा, संचालक भी गिरफ्तारएसडीपीओ के नेतृत्व में हुई छापेमारीफोटो- छापा 15 – पुलिस की निगरानी में महिलाओं को निकाला जा रहा बाहरफोटो – छापा 16 व 17 – सदर थानाध्यक्ष द्वारा की जा रही छापेमारीप्रतिनिधि, सहरसा नगरसदर थाना के गंगजला चौक स्थित ओम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 8:04 PM

छह महिला ग्राहकों के साथ गिरफ्तार ओम गेस्ट हाउस में पुलिस का छापा, संचालक भी गिरफ्तारएसडीपीओ के नेतृत्व में हुई छापेमारीफोटो- छापा 15 – पुलिस की निगरानी में महिलाओं को निकाला जा रहा बाहरफोटो – छापा 16 व 17 – सदर थानाध्यक्ष द्वारा की जा रही छापेमारीप्रतिनिधि, सहरसा नगरसदर थाना के गंगजला चौक स्थित ओम गेस्ट हाउस में रविवार की शाम छापेमारी कर पुलिस ने सेक्स रैकेट का खुलासा किया. सदर एसडीपीओ प्रेमसागर के नेतृत्व में हुई छापेमारी में पुलिस ने आपत्तिजनक अवस्था में छह महिला सहित पांच पुरुष को गिरफ्तार किया है. आपत्तिजनक सामान बरामदसदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी में ओम गेस्ट हाउस के संचालक संजय कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गेस्ट हाउस के कमरे से बड़े पैमाने पर कंडोम सहित अन्य आपत्तिजनक वस्तु व महिलाओं के अंत:वस्त्र बरामद किये गये हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि होटल संचालक सहित ग्राहक मुरली बसंतपुर निवासी चिरंजीव, बेगूसराय बरौनी निवासी राजेश कुमार, डीबी रोड निवासी सूरज सहनी, बिहरा पटौरी निवासी बुधन दास व सौरबाजार निवासी गजेंद्र यादव को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि सभी गिरफ्तार महिलाओं को उनके परिजनों को सौंप दिया गया.

Next Article

Exit mobile version