सुंदरवन में गरुड़ हुआ स्वस्थ, कटा प्लास्टर
वरीय संवाददाता भागलपुर : सुंदरवन स्थित गरुड़ पुनर्वास केंद्र में इलाजरत गरुड़ का प्लास्टर पशु चिकित्सक डॉ ज्ञानेश झा ने काट दिया है. उन्होंने बताया कि गरुड़ के पंख टूट गये थे. उसका प्लास्टर तीन मार्च को किया गया था. अब वह स्वस्थ हो गया है और उड़ने के लिए तैयार है. तीन-चार दिनों के […]
वरीय संवाददाता भागलपुर : सुंदरवन स्थित गरुड़ पुनर्वास केंद्र में इलाजरत गरुड़ का प्लास्टर पशु चिकित्सक डॉ ज्ञानेश झा ने काट दिया है. उन्होंने बताया कि गरुड़ के पंख टूट गये थे. उसका प्लास्टर तीन मार्च को किया गया था. अब वह स्वस्थ हो गया है और उड़ने के लिए तैयार है. तीन-चार दिनों के अंदर गरुड़ को कदवा दियारा क्षेत्र में उसे छोड़ दिया जायेगा. बता दें कि गरुड़ पुनर्वास केंद्र में अभी तीन गरुड़ का इलाज चल रहा है. वहीं डीएफओ संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि देश का पहला गरुड़ पुनर्वास केंद्र है जहां गरुड़ को ला कर इलाज किया जाता है.