15100 जानवरों को दिया गया वैक्सीन
वरीय संवाददाता भागलपुर : जानवरों में खुराहा व मुंहपका रोग के लिए वैक्सीन का अभियान पूरा हो गया है. पशु चिकित्सक डॉ ज्ञानेश झा ने बताया कि एक से 51 वार्ड में जितने भी जानवर हैं सबको वैक्सीन दे दिया गया है. कुल 15100 जानवरों को वैक्सीन दिया गया है. यह अभियान तीन मार्च से […]
वरीय संवाददाता भागलपुर : जानवरों में खुराहा व मुंहपका रोग के लिए वैक्सीन का अभियान पूरा हो गया है. पशु चिकित्सक डॉ ज्ञानेश झा ने बताया कि एक से 51 वार्ड में जितने भी जानवर हैं सबको वैक्सीन दे दिया गया है. कुल 15100 जानवरों को वैक्सीन दिया गया है. यह अभियान तीन मार्च से शुरू किया गया था. उन्होंने बताया कि यह बीमारी गाय, बैल व अन्य पालतू जानवरों में होती है.