विधायक ने किया विकास कार्य का निरीक्षण
फोटो – मनोज वरीय संवाददाता, भागलपुर नगर विधायक अजीत शर्मा ने रविवार को गंदी बस्ती उन्मूलन योजना के तहत हो रहे विकास कार्यों का स्थल निरीक्षण किया. उन्होंने वार्ड-25 स्थित मकबरा हरिजन टोला में विकास कार्य करवा रही संस्था मकबरा हरिजन टोला संवर्धन सामुदायिक विकास समिति के सदस्यों से मिल कर निर्माण कार्यों का जायजा […]
फोटो – मनोज वरीय संवाददाता, भागलपुर नगर विधायक अजीत शर्मा ने रविवार को गंदी बस्ती उन्मूलन योजना के तहत हो रहे विकास कार्यों का स्थल निरीक्षण किया. उन्होंने वार्ड-25 स्थित मकबरा हरिजन टोला में विकास कार्य करवा रही संस्था मकबरा हरिजन टोला संवर्धन सामुदायिक विकास समिति के सदस्यों से मिल कर निर्माण कार्यों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. इसके अलावा उन्होंने वार्ड-50 के मोहद्दीनगर हरिजन मुहल्ला भी गये और चल रही योजनाओं का की जांच की. इस योजना के तहत दोनों वार्डों में कुल 114 शौचालय, रोड और नाला का निर्माण किया जा रहा है. विधायक श्री शर्मा ने निर्माण एजेंसी को बेहतर ढंग से कार्य करने का सुझाव देते हुए कहा कि कार्यों की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाये. इस दौरान उनके साथ मृत्युंजय सिन्हा, अमरेंद्र कुमार, कोमल सृष्टि, राकेश कुमार, सोईन अंसारी, मनीष कुमार, मिट्ठू सिंह, मिंटू कुरैशी आदि मौजूद थे.