पवन कुमार सिंह नहीं रहे —बांका के लिए भी
फोटो नंबर : सिटी मेंसंवाददाता,भागलपुरनर्मदेश्वर सिंह के पुत्र मीडिया से जुड़े बांका जिला अंतर्गत धौरी गांव के पवन कुमार सिंह उम्र 45 का निधन रविवार को पटना स्थित पालिका विनायका अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया. उनके निधन की खबर फैलते ही पत्रकारों में शोक की लहर है. वे अपने पीछे पत्नी, दो बच्चे […]
फोटो नंबर : सिटी मेंसंवाददाता,भागलपुरनर्मदेश्वर सिंह के पुत्र मीडिया से जुड़े बांका जिला अंतर्गत धौरी गांव के पवन कुमार सिंह उम्र 45 का निधन रविवार को पटना स्थित पालिका विनायका अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया. उनके निधन की खबर फैलते ही पत्रकारों में शोक की लहर है. वे अपने पीछे पत्नी, दो बच्चे समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गये. सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दे पर बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते थे. वे बाइक एक्सीडेंट में घायल हुए थे और मायागंज अस्पताल में भरती कराया गया था. बेहतर इलाज के लिए पटना गये थे.