विधायक ने ऑटो स्टैंड के लिए लिखा पत्र
वरीय संवाददाता, भागलपुर नगर विधायक अजीत शर्मा ने शहर में परिचालित ऑटो के लिए शीघ्र ही स्टैंड निर्धारित करने के लिए नगर आयुक्त को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि जब तक ऑटो स्टैंड नहीं बनता है, तब तक नगर निगम ऑटो चालकों से कर की वसूली स्थगित करे, क्योंकि इससे जाम की समस्या और […]
वरीय संवाददाता, भागलपुर नगर विधायक अजीत शर्मा ने शहर में परिचालित ऑटो के लिए शीघ्र ही स्टैंड निर्धारित करने के लिए नगर आयुक्त को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि जब तक ऑटो स्टैंड नहीं बनता है, तब तक नगर निगम ऑटो चालकों से कर की वसूली स्थगित करे, क्योंकि इससे जाम की समस्या और जटिल हो रही है. उन्होंने शहर में यातायात के सुचारु परिचालन के लिए इलेक्ट्रॉनिक यातायात पद्धति का प्रावधान करने की भी बात की. विधायक श्री शर्मा ने कहा कि इससे काफी हद तक जाम की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी. नगर आयुक्त को लिखे पत्र में उन्होंने सभी स्ट्रीट लाइट पर एलइडी बल्ब लगाने का सुझाव देते हुए कहा कि इससे पर्याप्त रोशनी होगी और निगम का विद्युत व्यय भी काफी कम होगा.