पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में राह चलते लोगों को अपनी बातों में फंसाकर मोटी रकम बैग से सड़क पर गिर जाने की बात कहकर उन्हें वापस बैग में रखने के बहाने असली रुपये लेकर चंपत होनेवाले भागलपुर गैंग के चार सदस्यों को लालबाजार के वाॅच सेक्शन की टीम ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम राकेश कुमार, सूरज कुमार, राजा प्रसाद गुप्ता और राकेश कुमार बताये गये हैं. सभी भागलपुर के विभिन्न जिलों के रहनेवाले बताये गये हैं. रविवार को सभी आरोपियों को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर उन्हें 16 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया. आरोपियों से पूछताछ कर ठगी की राशि को इनसे बरामद करने की कोशिश की जा रही है.
-
महानगर के विभिन्न निजी व सरकारी बैंकों के आसपास मंडराता था यह गिरोह
-
बैंकों से मोटी रकम निकालकर बाहर निकलनेवाले लोगों का करता था पीछा
-
भाई साहब, आपके बैग से गिरे हैं नोटों के बंडल, कहकर गायब कर देते थे रुपये
कैसे करते थे ठगी
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस गिरोह के हाथों 50 हजार रुपये गंवाने के बाद पीड़ित ने हेयर स्ट्रीट थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. उसने पुलिस को शिकायत में बताया कि एनसी दत्ता सरणी में गत 24 जनवरी की दोपहर को उसने एक सरकारी बैंक से 50 हजार रुपये नकद निकाला था. सड़क से गुजरने के दौरान एक युवक आया और उसका रास्ता रोका. उस युवक के हाथ में नोटों के दो बंडल थे.
इस तरह नोटों के बंडल को रख दिया बैग में
युवक ने उससे कहा कि, भाई साहब आपके बैग से यह नोटों के दो बंडल शायद सड़क पर गिर गये हैं. मुझे मिला है, मैं आपको यह लौटाने आया हूं. पीड़ित ने शिकायत में बताया कि दोनों नोटों के बंडल देखकर वह अचंभित रह गया. वह जब तक कुछ कहता, तब तक युवक ने उसका बैग खोलकर दोनों नोटों के बंडल उसके बैग में रख दिए. इसके बाद वहां से चला गया.
पीड़ित ने बैग खोला, तो नोट के बदले मिला कागज
पीड़ित का आरोप है कि युवक की बातों को सुनकर उसे कुछ भी समझ नहीं आया. जब युवक वहां से चला गया, तो उसने बैग खोलकर उन नोटों का बंडल देखा, तो बंडल के सिर्फ ऊपर और नीचे एक-एक असली नोट थे, इसके अलावा पूरे बंडल में कागज के टुकड़े थे. इसके साथ उसने बैंक से जो 50 हजार रुपये निकाले थे, वह नोटों का बंडल गायब था. इसके बाद ही उसे ठगी का आभास हुआ. इसके बाद उसने इसकी शिकायत हेयर स्ट्रीट थाने में दर्ज करायी.
Also Read: बंगाल में नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लाख की ठगी करने के आरोप में एक गिरफ्तार
लालबाजार के वॉच सेक्शन की टीम ने की जांच
मामले की गंभीरता को देखते हुए लालबाजार के वाॅच सेक्शन की टीम ने इसकी जांच शुरू की. इसके बाद वारदात स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों की मदद से गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया. इस तरह से वे कितनी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं, चारों से इस बारे में पूछताछ की जा रही है.