शाह मार्केट के मशीनरी एसोसिएशन की 40 दुकानें रही बंद, 30 लाख का कारोबार प्रभावित
बुधवार को एक बार फिर शाह मार्केट के ऑनर और मशीनरी एसोसिएशन के तहत दुकानदारों के बीच निर्माण कार्य को लेकर विवाद हो गया. निर्माण के विरोध में मशीनरी एसोसिएशन के तहत 40 दुकानें बंद रहीं. इससे 30 लाख से अधिक का कारोबार प्रभावित हुआ.
बुधवार को एक बार फिर शाह मार्केट के ऑनर और मशीनरी एसोसिएशन के तहत दुकानदारों के बीच निर्माण कार्य को लेकर विवाद हो गया. निर्माण के विरोध में मशीनरी एसोसिएशन के तहत 40 दुकानें बंद रहीं. इससे 30 लाख से अधिक का कारोबार प्रभावित हुआ. सुबह 11 बजे शाह मार्केट के ऑनर की ओर से मशीनरी पार्ट दुकानदार श्रेया की दुकान के आगे निर्माण किया जा रहा था. इसका विरोध श्रेया द्वारा किया गया. उनके पक्ष में मशीनरी एसोसिएशन के दुकानदार उतर आये. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष में हाथापाई तक हो गयी. निर्माण कर रहे राजमिस्त्री को मौके से हटना पड़ा. विवाद की सूचना पर कोतवाली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और संचालक को हिरासत में ले लिया. इधर, इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष श्रवण बाजोरिया, उपाध्यक्ष शरद सलारपुरिया, मशीनरी एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव, नवीन चिंटू आदि ने एसएसपी से विवाद को हल कराने का अनुरोध किया. श्रवण बाजोरिया ने कहा कि थाना प्रभारी से मिलकर दुकानदार को मुक्त कराया गया.
इधर, शाह मार्केट के ऑनर शाह अली सज्जाद ने बताया कि हमारी जमीन है. उस पर निर्माण कराया जा रहा है. जिसका विरोध कर रहे हैं, वे रेंटर भी नहीं हैं. मशीनरी एसोसिएशन उन्हें सपोर्ट कर रहा है. एक औरत खासकर विरोध कर रही है, जिनके नाम से दुकान भी नहीं है. कुछ लोग गलत का साथ दे रहे हैं. वहीं, मशीनरी डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव ने कहा कि निर्माण कार्य गलत था. दुकान के आगे निर्माण कार्य से दुकानदारी में दिक्कत होगी. इसलिए समर्थन में आये.
– कोट –
दुकानदारों ने निर्माण कार्य का विरोध किया. सबसे पहले जिस दुकानदार ने निर्माण में अवरोध किया, उन्हें एग्रीमेंट पेपर दिखाने को कहा गया, तो पेपर नहीं दिखा पाये. लॉ एंड ऑर्डर का कारण नहीं बने, इसके लिए कुछ देर हिरासत में रखा. पीआर बांड पर मुक्त कर दिया. कोर्ट में दोनों पक्ष अपनी बात को रखें.
इंस्पेक्टर अरुण कुमार, कोतवाली थानाध्यक्षडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है