लॉ में नामांकन के लिए 400 आवेदन आये
टीएनबी लॉ कॉलेज में तीन वर्षीय लॉ कोर्स में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रतिदिन बड़ी संख्या में कॉलेज को प्राप्त हो रहे हैं.
टीएनबी लॉ कॉलेज में तीन वर्षीय लॉ कोर्स में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रतिदिन बड़ी संख्या में कॉलेज को प्राप्त हो रहे हैं. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ संजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि अबतक 400 आवेदन कॉलेज को ऑनलाइन प्राप्त हो चुके हैं. पांच अगस्त तक आवेदन लिये जायेंगे. बता दें कि 22 जुलाई से ही कॉलेज में ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा है. ————- दस माह बाद टीएमबीयू का वेबसाइट हुआ शुरू टीएमबीयू का वेबसाइट दस माह बाद काम करना शुरू कर दिया है. वेबसाइट पर विवि का प्राेग्राम अपलोड करने की प्रक्रिया की जा रही है. बताया जा रहा है कि एक सप्ताह के अंदर वेबसाइट पर छात्रों से जुड़ा सारा प्रोग्राम, नामांकन, परीक्षा व रिजल्ट से संबंधित जानकारी भी अपलोड कर दिया जायेगा. विवि के अधिकारी ने कहा कि वेबसाइट शुरू हो गया. वेबसाइट पर प्रोग्राम अपलोड करने का काम किया जा रहा है. एक सप्ताह तक प्रोग्राम भी अपलोड हो जायेगा. विवि का वेबसाइट पहले की तरह ही खुल रहा है. वहीं, वेबसाइट शुरू होने से पीजी पास कर चुके छात्रों की भी उम्मीद जग गयी है. पैट परीक्षा के लिए तिथि भी कभी जारी हो सकती है. बता दें कि विवि में यूएमआइएस के तहत कार्य करने वाली एजेंसी बीच में ही छोड़ कर चली गयी थी. ऐसे में दस माह से विवि का वेबसाइट बंद था. इस कारण से विवि में नामांकन आदि की प्रक्रिया ऑनलाइन नहीं पायी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है