400 पुलिस पदाधिकारी व कर्मी कर रहे छठ पर्व

400 पुलिस पदाधिकारी व कर्मी कर रहे छठ पर्व

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 11:12 PM

जिला पुलिस, भागलपुर में पदस्थापित चार सौ से भी अधिक पुलिस पदाधिकारी व कर्मी छठ पर्व कर रहे हैं. उनकी ओर से छठ पर्व को लेकर दिये गये आवेदनों के आधार पर उनकी छुट्टी स्वीकृत की गयी है. छठ पूजा का व्रत रखने वालों में तीन सौ से अधिक की संख्या में महिला पुलिस पदाधिकारी व कर्मी शामिल हैं. छठ व्रत करने वाले पुलिसकर्मियों ने पहले ही छुट्टी के लिए आवेदन दिया था जिसे स्वीकृत किया गया है. छठ करने वाले ज्यादातर पुलिसकर्मी पुलिसलाइन में पदस्थापित हैं. उन्हें भी व्रत के दौरान जिम्मेदारियों से मुक्त रखा गया है ताकि वे इस महापर्व को नियम व धर्म के अनुसार पूरा कर सकें. मारपीट मामले में पांच आरोपितों को भेजा जेल बबरगंज पुलिस ने मारपीट के पुराने मामले में पांच आरोपी को गिरफ्तार की है. पांचों आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बीते 28 अक्टूबर को मामले में इन पांचों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. गिरफ्तार आरोपियों में बबरगंज इलाके का रहने वाला पवन, विश्वजीत, इंद्रजीत, ऋतुराज व अविनाश कुमार शामिल है. बबरगंज थानाध्यक्ष एसआइ रवि शंकर ने बताया कि मारपीट के मामले में पांच आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. 3 बोतल विदेशी शराब के साथ एक गिरफ्तार जोगसर थाना क्षेत्र के मानिक सरकार घाट से बूढ़ानाथ जाने वाले रास्ते पर पुलिस ने तीन बोतल शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त अमन कुमार उर्फ राहुल है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर केएनके सिंह ने बताया कि सोमवार रात पुलिस जीप को आता देख युवक भागने लगा. संदेह होने पर पुलिस पदाधिकारियों ने उसका पीछा कर उसे पकड़ा. उसके पास से शराब की बोतलें जब्त की गयी. मंगलवार को उसके विरुद्ध केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया. बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज की तलाश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version