हॉकर यूनियन के महामंत्री को पितृ शोक, आज होगा दाह-संस्कार
तसवीर: आशुतोष वरीय संवाददाता, भागलपुर भागलपुर समाचार पत्र विक्रेता मजदूर संघ के महामंत्री राकेश चंद्र झा के पिता आचार्य कृष्णानंद (85) का निधन हो गया. साहित्य विधा के धनी आचार्य बुधवार से बीमार चल रहे थे. देर शाम आठ बजे हुए निधन पर परिजनों व समाचार पत्र विक्रेता संघ में शोक की लहर दौड़ पड़ी […]
तसवीर: आशुतोष वरीय संवाददाता, भागलपुर भागलपुर समाचार पत्र विक्रेता मजदूर संघ के महामंत्री राकेश चंद्र झा के पिता आचार्य कृष्णानंद (85) का निधन हो गया. साहित्य विधा के धनी आचार्य बुधवार से बीमार चल रहे थे. देर शाम आठ बजे हुए निधन पर परिजनों व समाचार पत्र विक्रेता संघ में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. आचार्य कृष्णानंद का दाह संस्कार सोमवार को बरारी घाट पर होगा. उनकी अंतिम यात्रा आदमपुर से सुबह 10 बजे निकलेगी. राकेश चंद्र झा ने बताया कि वे पांच भाई-बहन हैं. उनके अलावा बड़ी बहन अन्नपूर्णा झा तथा उसके बाद मीना झा, नरेश चंद्र झा, गणेश चंद्र झा हैं. उन्होंने बताया कि पिताजी को लेखन व भजन-कीर्तन का शौक था. किसी भी धार्मिक आयोजन में उनकी सक्रियता जरूर रहती थी. साहित्यिक प्रवृत्ति की वजह से उन्होंने कई किताबें भी लिखी हैं. वे आनंद मार्गी थे. आचार्य कृष्णानंद के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ रात भर लगी रही. निधन पर शोक जताने वालों में चंचल, मयंक, जागृति, कुणाल वत्स, तुषार वत्स, कुंदन, मोनू, लवली आदि मौजूद थे.