हर गांव पहुंचेंगे स्वयं सेवक सदस्य
– आरएसएस के पांच दिवसीय शिविर का रविवार को हुआ समापनवरीय संवाददाता,भागलपुर नरगा स्थित गणपत राय सलारपुरिया विद्यालय में चल रहे पांच दिवसीय कार्यकर्ता वर्ग प्रशिक्षण का रविवार को समापन हो गया. मौके पर सर सह कार्यवाहक दत्तात्रेय होसवोले ने स्वयं सेवकों से कहा कि समाज हमारी ओर देख रहा है, उनके भरोसे को कायम […]
– आरएसएस के पांच दिवसीय शिविर का रविवार को हुआ समापनवरीय संवाददाता,भागलपुर नरगा स्थित गणपत राय सलारपुरिया विद्यालय में चल रहे पांच दिवसीय कार्यकर्ता वर्ग प्रशिक्षण का रविवार को समापन हो गया. मौके पर सर सह कार्यवाहक दत्तात्रेय होसवोले ने स्वयं सेवकों से कहा कि समाज हमारी ओर देख रहा है, उनके भरोसे को कायम करने के लिए अपने-अपने जिलों में शाखा का विस्तार करें. सभी स्वयं सेवक अपने-अपने क्षेत्र में एक वर्ष में इतनी शाखा तैयार कर दें कि आने वाले दिनों में बिहार-झारखंड में बदलाव दिखने लगे.उन्होंने बताया कि अभी हम जिला के प्रखंडों तक सीमित हैं, इसे गांव तक ले जाने की जरूरत है. भागलपुर में अभी नौ प्रखंडों से शाखा में स्वयं सेवक आ रहे हैं. विभाग प्रचारक आशीष कुमार ने बताया कि कार्यक्रम का समापन हो गया और सभी स्वयं सेवक अपने-अपने जिलों में चले गये. अब जिला स्तर पर बैठक होगी व आगे की रणनीति तय की जायेगी.