दुर्घटना में शिक्षक की मौत, अंगूठी, चेन और ब्रासलेट गायब

– जगदीशपुर के सन्हौला की घटना – मुंगेर जिले के खड़गपुर का रहने वाला था शिक्षकसंवाददाता, भागलपुर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सन्हौला मोड़ के पास रविवार को ट्रैक्टर के धक्के से प्राइवेट शिक्षक निरंजन कुमार (50) की मौत हो गयी. मृतक खड़गपुर (मुंगेर) थाना क्षेत्र के नाकी गांव का रहने वाला था. परिजनों का आरोप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 11:04 PM

– जगदीशपुर के सन्हौला की घटना – मुंगेर जिले के खड़गपुर का रहने वाला था शिक्षकसंवाददाता, भागलपुर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सन्हौला मोड़ के पास रविवार को ट्रैक्टर के धक्के से प्राइवेट शिक्षक निरंजन कुमार (50) की मौत हो गयी. मृतक खड़गपुर (मुंगेर) थाना क्षेत्र के नाकी गांव का रहने वाला था. परिजनों का आरोप है कि निरंजन के हाथ में सोने की अंगूठी, गले में सोने का चेन और कलाई में ब्रासलेट था, जो गायब है. जबकि पुलिस का कहना है कि जब निरंजन को घटनास्थल से उठा कर अस्पताल लाया जा रहा था तो उस समय सोने का कोई आभूषण उनके शरीर पर नहीं था. परिजनों ने बताया कि निरंजन बाइक से बांका से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रही ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया. उन्हें इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच में भरती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गयी. पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया, जबकि चालक भाग निकला. बताया जाता है कि निरंजन ने जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नूरउद्दीनपुर में दो कट्टा जमीन भी खरीदी थी. पुलिस ने निरंजन की जेब से राजीव कुमार सिंह का ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया है. उसमें फोटो तो निरंजन का लगा है, लेकिन धारक के नाम में राजीव कुमार सिंह का नाम अंकित है. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version