लूटपाट में इंजीनियरिंग का छात्र समेत छह गिरफ्तार

तसवीर : सुरेंद्र : पकड़े गये अपराधी व बरामद हथियार – कंट्री मेड पिस्टल, प्रतिबंधित नाइन एमएम की गोली बरामद – लूटा हुआ मोबाइल, कैश, पर्स भी मिला- शिया टोली इमामबाड़ा के पास दो छात्रों से हुई थी लूटपाट- टिंकू मियां का शागिर्द आशीष शर्मा भी दबोचा गया- नया गैंग बना कर छह युवक कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 12:06 AM

तसवीर : सुरेंद्र : पकड़े गये अपराधी व बरामद हथियार – कंट्री मेड पिस्टल, प्रतिबंधित नाइन एमएम की गोली बरामद – लूटा हुआ मोबाइल, कैश, पर्स भी मिला- शिया टोली इमामबाड़ा के पास दो छात्रों से हुई थी लूटपाट- टिंकू मियां का शागिर्द आशीष शर्मा भी दबोचा गया- नया गैंग बना कर छह युवक कई महीनों से कर रहे थे लूटपाटसंवाददाता, भागलपुर तातारपुर पुलिस ने दो छात्रों से हुई लूटपाट का महज कुछ घंटों में खुलासा कर दिया. पुलिस ने हथियार, गोली के साथ छह युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से लूट की राशि, एटीएम, पर्स और लूटा हुआ मोबाइल बरामद हुआ है. गिरफ्तार सभी युवक नया गैंग बना कर शहर में पिछले कई महीनों से लूटपाट और छिनतई की घटना को अंजाम दे रहे थे. पुलिस के लिए यह गैंग सिरदर्द बना हुआ था. गिरफ्तार युवकों में नोएडा के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़नेवाला छात्र आशीष शर्मा भी शामिल है. पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है. जिन दो छात्रों से शनिवार की रात शिया टोली, इमामबाड़ा के पास लूटपाट हुई थी, उन छात्रों ने छह में तीन अपराधियों की पहचान भी कर ली है. तीन अपराधियों की गिरफ्तारी लहेरी टोला मां तारा ट्रांसपोर्ट से हुई, जबकि अन्य की गिरफ्तारी तीनों की निशानदेही पर स्टेशन चौक स्थित बैकुंठ पुरी होटल से. गिरफ्तार सारे युवक भागलपुर के रहनेवाले हैं, फिर भी उक्त होटल में कमरा बुक कर रखा था. पुलिस ने होटल के कमरा को तत्काल सील कर दिया है. कमरे से कंडोम समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है.

Next Article

Exit mobile version