सरपंच उप सरपंच ने दी जांच परीक्षा
प्रतिनिधि,सबौर. प्रखंड सभागार में छह से 20 अप्रैल तक चल रहे सरपंच, उप सरपंच का 15 दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार को जांच परीक्षा के साथ संपन्न हो गया. जिला से आये वकीलों ने अंतिम दिन सरपंच, उप सरपंच व पंचों को प्रशिक्षण में मिली जानकारी से संबंधित परीक्षा लिया. परीक्षा में ग्राम कचहरी से संबंधित बुनियादी […]
प्रतिनिधि,सबौर. प्रखंड सभागार में छह से 20 अप्रैल तक चल रहे सरपंच, उप सरपंच का 15 दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार को जांच परीक्षा के साथ संपन्न हो गया. जिला से आये वकीलों ने अंतिम दिन सरपंच, उप सरपंच व पंचों को प्रशिक्षण में मिली जानकारी से संबंधित परीक्षा लिया. परीक्षा में ग्राम कचहरी से संबंधित बुनियादी सवालों को पूछा गया था. बीडीओ ने विधिवत कार्यक्रम का समापन कर ग्राम कचहरी के सभी सदस्यों से प्रशिक्षण में मिली जानकारी का फीडबैक लिया. सदस्यों ने बताया कि यदि यह प्रशिक्षण पांच पहले शुरू हुआ होता, तो और अधिक केसों का निष्पादन कर पाते. सदस्यों ने ग्राम कचहरी के संचालन में होने वाले परेशानी से अवगत कराते हुए स्थानीय थाने से सहयोग की मांग की. बीडीओ ने सदस्यों को आश्वस्त किया कि जल्द ही सदस्यों व थाना प्रभारी के बीच एक बैठक होगी. प्रशिक्षण देने आये वकील मुकुंद मुरारी दास, अशोक बनर्जी, सुजाता कुमारी व नीलम कुमारी ने बताया कि ग्राम कचहरी में फौजदारी मामले आते हैं, लेकिन सुनवाई में दोनों पक्ष सहयोग नहीं करते हैं. सुनवाई में एक पक्ष आता है, तो दूसरा अनुपस्थित रहता है. नोटिस भेजने के लिए थाने से सहयोग मिलने पर सभी पक्षकार सुनवाई में उपस्थित होंगे.