नियोजित शिक्ष्रकों का धरना
प्रतिनिधि,सबौर : नगर पंचायत प्रारंभिक नियोजित शिक्षक संघ सबौर इकाई ने सोमवार को बीआरसी के सामने एक दिवसीय धरना दिया. कार्यक्रम में शिक्षकों ने सरकार विरोधी नारे लगाये और समान काम के लिए समान वेतन देने की मांग की. धरना में शामिल अध्यक्ष नवल कुमार मंडल, मासूम रजा, देवेंद्र कुमार, जावेद , अमीन उद्दीन आदि […]
प्रतिनिधि,सबौर : नगर पंचायत प्रारंभिक नियोजित शिक्षक संघ सबौर इकाई ने सोमवार को बीआरसी के सामने एक दिवसीय धरना दिया. कार्यक्रम में शिक्षकों ने सरकार विरोधी नारे लगाये और समान काम के लिए समान वेतन देने की मांग की. धरना में शामिल अध्यक्ष नवल कुमार मंडल, मासूम रजा, देवेंद्र कुमार, जावेद , अमीन उद्दीन आदि ने बताया कि मांग पूरी होने तक संघ का आंदोलन जारी रहेगा.