सुलतानगंज ने नरगा को हराया
– सीटीएस मैदान नाथनगर में टी -20 सद्भावना कप क्रिकेट प्रतियोगिता संवाददाता,भागलपुर. रॉक स्टार के बैनर तले सीटीएस मैदान नाथनगर में सोमवार से टी -20 सद्भावना कप क्रिकेट प्रतियोगिता हुई. उद्घाटन मुकाबले में सुलतानगंज ने नरगा क्रिकेट क्लब को सौ रनों से पराजित कर दूसरे चक्र में प्रवेश किया. टॉस जीत कर नरगा टीम के […]
– सीटीएस मैदान नाथनगर में टी -20 सद्भावना कप क्रिकेट प्रतियोगिता संवाददाता,भागलपुर. रॉक स्टार के बैनर तले सीटीएस मैदान नाथनगर में सोमवार से टी -20 सद्भावना कप क्रिकेट प्रतियोगिता हुई. उद्घाटन मुकाबले में सुलतानगंज ने नरगा क्रिकेट क्लब को सौ रनों से पराजित कर दूसरे चक्र में प्रवेश किया. टॉस जीत कर नरगा टीम के कप्तान ने पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए सुलतानगंज की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 231 रन का स्कोर खड़ा किया. बल्लेबाजी में प्रदीप ने शानदार 24 गेंद पर 70 रनों का योगदान दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी नरगा की टीम ने 17 ओवर में सभी विकेट खोकर 131 रन ही बना सकी. टीम की ओर से गौतम ने सर्वाधिक 45 रन बनाये. मैच में निर्णायक की भूमिका मो मनोब्बर व मनीष यादव ने निभायी. मैच का उद्घाटन डिप्टी मेयर प्रीति शेखर, पार्षद पति पप्पू यादव ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर रॉक स्टार के अमरजीत कुमार, नागेश यादव, कुंदन कुमार, विशाल, विट्टू कुमार आदि उपस्थित थे.