अपहरण का आरोपित गिरफ्तार

पीरपैंती. थाना क्षेत्र के अठनिया निवासी छोटू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भागलपुर भेज दिया. उस पर शादी की नीयत से किशोरी के अपहरण का मामला पीरपैंती थाना में दर्ज था. शादी की नीयत से नाबालिग को भगाने की प्राथमिकी पीरपैंती. थाना क्षेत्र के संुदरपुर की एक महिला ने पीरपैंती थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 9:04 PM

पीरपैंती. थाना क्षेत्र के अठनिया निवासी छोटू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भागलपुर भेज दिया. उस पर शादी की नीयत से किशोरी के अपहरण का मामला पीरपैंती थाना में दर्ज था. शादी की नीयत से नाबालिग को भगाने की प्राथमिकी पीरपैंती. थाना क्षेत्र के संुदरपुर की एक महिला ने पीरपैंती थाना में अपनी नाबालिग पुत्री को शादी की नीयत से भगा ले जाने की प्राथमिकी गांव के ही गुड्डु अंसारी, बबलू अंसारी व अन्य पर दर्ज करायी है. जमीन विवाद में मारपीट, एक घायलपीरपैंती. थाना क्षेत्र के सलेमपुर में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी, जिसमें विपिन कुमार मंडल जख्मी हो गया. उसका स्थानीय रेफरल अस्पताल में इलाज चल रहा है. पीडि़त ने पीरपैंती थाना में घटना को लेकर एक आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दखली में परशुराम जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रमपीरपैंती. प्रखंड के दखली गांव में सोमवार को मध्य विद्यालय दखली के प्रांगण में शिक्षकों के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने परशुराम जयंती मनायी. इस अवसर पर दयालपुर, दखली, एकचारी, खवासपुर के छात्र-छात्राओं ने भाषण, गीत, संगीत एवं रिर्काडिंग डांस प्रस्तुत किया. मौके पर गुड्डू झा, रंजन यादव, सुबोध कुमार, श्यामसंुदर, विरेंद्र सिंह, विजय अकेला, रमेश कुमार, पंकज कुमार आदि भी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन वाल्मीकि कुमार ने किया.

Next Article

Exit mobile version