विनम्र व सादगी प्रिय व्यक्ति थे कृष्णानंद

– भागलपुर समाचार पत्र विक्रेता मजदूर संघ के महामंत्री राकेश झा के पिता कृष्णानंद झा के निधन पर शोकसभासंवाददाता,भागलपुरभागलपुर समाचार पत्र विक्रेता मजदूर संघ की ओर से संघ के महामंत्री राकेश झा के पिता कृष्णानंद झा के निधन पर सोमवार को आदमपुर स्थित कृष्णानंद झा के आवास पर शोक सभा हुई. शोकसभा में समाचार पत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 10:03 PM

– भागलपुर समाचार पत्र विक्रेता मजदूर संघ के महामंत्री राकेश झा के पिता कृष्णानंद झा के निधन पर शोकसभासंवाददाता,भागलपुरभागलपुर समाचार पत्र विक्रेता मजदूर संघ की ओर से संघ के महामंत्री राकेश झा के पिता कृष्णानंद झा के निधन पर सोमवार को आदमपुर स्थित कृष्णानंद झा के आवास पर शोक सभा हुई. शोकसभा में समाचार पत्र विक्रेता समेत आनंदमार्गी मीडियाकर्मी शामिल हुए. अध्यक्ष हरविंद नारायण भारती ने कहा कि कृष्णानंद झा एक मृदुभाषी, विनम्र व सादगी प्रिय व्यक्ति थे. वह समाचार पत्र विक्रेताओं के मार्गदर्शक थे. उनका निधन परिवार के लिए नहीं, बल्कि समाज के लिए भी कष्टकारी है. 85 वर्षीय श्री झा आनंदमार्ग परंपरा के आचार्य थे. उनका निधन रविवार को रात्रि 8:05 बजे हो गया. वह अपने पीछे पत्नी हीरा देवी, पुत्र नरेश चंद्र झा, राकेश झा, गणेश झा, पुत्री अन्नपूर्णा झा समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गये. 1989 में भागलपुर कृषि विभाग से सेवानिवृत्त हुए थे. वे इस परंपरा की दीक्षा देते थे. आनंदमार्गियों ने सामूहिक आचार्य वंदना कर श्रद्धांजलि अर्पित की. सभा में उपाध्यक्ष हरि नंदन चौधरी, सचिव लालू दास, संयुक्त सचिव प्रिंस गुप्ता, संजय मिश्रा, राजू दास, जीवन घोष, विनोद यादव, मोदमनी झा, कन्हैया यादव, एनके, मृत्युंजय, संजय मिश्रा, चंदन झा, प्रभात खबर के गुड्डू समेत अखबार से जुड़े लोगों ने श्रद्धांजलि दी.

Next Article

Exit mobile version