महिला सशक्तीकरण से ही देश का विकास संभव : प्रीति

तसवीर : मनोज – बिहार राज्य महिला सशक्तीकरण नीति 2015 पर कार्यशाला वरीय संवाददाता, भागलपुर बिहार राज्य महिला सशक्तीकरण नीति 2015 पर आयोजित कार्यशाला में उप मेयर प्रीति शेखर ने कहा कि महिला सशक्तीकरण से ही देश का विकास संभव है. सरकार की यह अच्छी बात है कि नीति बनने से पहले कार्यशाला में चर्चा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 11:04 PM

तसवीर : मनोज – बिहार राज्य महिला सशक्तीकरण नीति 2015 पर कार्यशाला वरीय संवाददाता, भागलपुर बिहार राज्य महिला सशक्तीकरण नीति 2015 पर आयोजित कार्यशाला में उप मेयर प्रीति शेखर ने कहा कि महिला सशक्तीकरण से ही देश का विकास संभव है. सरकार की यह अच्छी बात है कि नीति बनने से पहले कार्यशाला में चर्चा की जा रही है. उप मेयर व यूएनडीपी के सीडी सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया. फतेह हेल्प सोसाइटी के सचिव शबाना दाउद ने महिला विकास निगम के जिला परियोजना प्रबंधक संजय कुमार को इस तरह की कार्यशाला आयोजन करने पर जोर दिया. ग्रामीण स्तर पर ऐसे कार्यशाला से आम महिलाओं को फायदा होगा. नीति बनाते समय महिला हित का ध्यान रखना चाहिए. कार्यशाला में यूएनडीपी के सीडी सिंह, सेवा भारती के सचिव सुधीर सिंह, ग्रामीण विकास मंच के सचिव मनोज कुमार पांडेय, मंजूषा आर्ट रिसर्च फाउंडेशन की उलुपी झा, इप्टा के संजय दिपु आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version