द होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन का सेमिनार संपन्न

भागलपुर. द होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन का सेमिनार संपन्न हो गया. सोमवार को डॉ रवि सिंह ने कहा कि हेयर ट्रांमिशन के जनक डॉ बी साहनी की पढ़ाई भागलपुर में ही हुई थी. उन्होंने एचएमआइ के पूर्व अध्यक्ष डॉ एमआइ खान की लिखी पुस्तक का विमोचन किया था. मौके पर डॉ एमआइ खान, डॉ एसएन भौमिक, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 11:04 PM

भागलपुर. द होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन का सेमिनार संपन्न हो गया. सोमवार को डॉ रवि सिंह ने कहा कि हेयर ट्रांमिशन के जनक डॉ बी साहनी की पढ़ाई भागलपुर में ही हुई थी. उन्होंने एचएमआइ के पूर्व अध्यक्ष डॉ एमआइ खान की लिखी पुस्तक का विमोचन किया था. मौके पर डॉ एमआइ खान, डॉ एसएन भौमिक, डॉ सतीश कुमार आदि उपस्थित थे. भारतीय ग्रामीण चिकित्सक संघ ने सौंपा ज्ञापन भागलपुर. भारतीय ग्रामीण चिकित्सक संघ के सदस्यों ने जिला पदाधिकारी कार्यालय के सामने धरना दिया. धरने के समापन पर संघ ने अपर समाहर्ता श्यामल किशोर पाठक को अपना मांग पत्र दिया. धरने पर संघ सदस्यों को संबोधित करते हुए महासचिव डॉ संजीव भारती ने कहा कि मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया को ही प्रैक्टिस के कानून बनने का हक है. बिहार सरकार द्वारा इस मामले में अधिसूचना जारी करना ग्रामीण चिकित्सकों को प्रैक्टिस से रोकने की साजिश है. उन्होंने ग्रामीण चिकित्सकों को रजिस्टर्ड करने की मांग की. क्षेत्रीय प्रभारी डॉ गणेश शर्मा ने अपना छह सूत्री मांग पत्र अपर समाहर्ता श्यामल किशोर पाठक को सौंपा. मौके पर डॉ वरुण, डॉ डीके मिश्रा, डॉ अमिताभ, डॉ मो जयनुल हक, डॉ विनय कुमार सिंह, डॉ शैलेंद्र साह, डॉ शिशुपाल, डॉ दिवाकर साह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version