आखिर शुरू हो ही गया हथिया नाला पर बैरिकेडिंग का काम

– तीन साल से बनने की हो रही थी बात-2013 में हथिया नाला में मोटरसाइकिल समेत बह जाने से अमन की हुई थी मौत- नाला पर बैरिकेडिंग कराने के मामले को प्रभात-खबर ने कई बार उठाया था- फोटो सुरेंद्रसंवाददाता,भागलपुर. आखिर तीन साल बाद नगर निगम ने सीएमएस स्कूल के पास के हथिया नाला पर लोहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 12:04 AM

– तीन साल से बनने की हो रही थी बात-2013 में हथिया नाला में मोटरसाइकिल समेत बह जाने से अमन की हुई थी मौत- नाला पर बैरिकेडिंग कराने के मामले को प्रभात-खबर ने कई बार उठाया था- फोटो सुरेंद्रसंवाददाता,भागलपुर. आखिर तीन साल बाद नगर निगम ने सीएमएस स्कूल के पास के हथिया नाला पर लोहे के पाइप से बैरिकेडिंग का काम शुरू करवा ही दिया. सोमवार से वार्ड 22 के पार्षद राकेश कुमार दुबे उर्फ गुड्डू दुबे ने हथिया नाला के ऊपर बैरिकेडिंग का काम शुरू करवाया. पार्षद ने इस जगह पर बांस की बैरिकेडिंग करवा दिया था, ताकि बारिश में हथिया नाला में कोई गिरे नहीं. तीन साल पहले इसी स्थान पर बारिश के समय अमन नाम का युवक मोटरसाइकिल के साथ बह गया था, जिससे उसकी मौत हो गयी थी. उस समय निगम ने इस नाला पर बैरिकेडिंग करने की बता कहीं थी, लेकिन बैरिकेडिंग का काम नहीं हुआ. पार्षद ने इसके लिए कई बार मेयर व नगर आयुक्त से कहा था. सोमवार को बैरिकेडिंग का काम को देखने मेयर पहुंचे और उन्होंने पार्षद से बात की.

Next Article

Exit mobile version