बाइक सवार ने मारा डीएम आवास के गेट को धक्का, सिपाही घायल
भागलपुर.शराब के नशे में एक बाइक सवार ने सोमवार देर रात डीएम आवास के गेट पर धक्का मार दिया. धक्का से डीएम आवास पर नाइट में ड्यूटी कर रहा जवान सुमित कुमार के हाथ में चोट आयी है. हालांकि उसकी स्थिति गंभीर नहीं है. धक्का मारने वाला युवक बरारी का ही मनोज मिश्रा है, जो […]
भागलपुर.शराब के नशे में एक बाइक सवार ने सोमवार देर रात डीएम आवास के गेट पर धक्का मार दिया. धक्का से डीएम आवास पर नाइट में ड्यूटी कर रहा जवान सुमित कुमार के हाथ में चोट आयी है. हालांकि उसकी स्थिति गंभीर नहीं है. धक्का मारने वाला युवक बरारी का ही मनोज मिश्रा है, जो शराब पीकर मोटरसाइकिल से बरारी की ओर जा रहा था. घटना की सूचना मिलते ही बरारी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. धक्का मारने वाले युवक को पुलिस बरारी थाना लेकर चली गयी.