कीटनाशक खाने से 18 वर्षीय युवक की मौत

प्रतिनिधि, सहरसा सदर जिले के महिषी प्रखंड क्षेत्र के पस्तवार गांव में कीटनाशक दवाई खाने से एक 18 वर्षीय युवक की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक युवक अम्रपाल पासवान के पिता परमानंद पासवान ने बताया कि उसका पुत्र शीघ्र ही वापस लौटने की बात बोल खेत देखने के लिए घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 7:03 PM

प्रतिनिधि, सहरसा सदर जिले के महिषी प्रखंड क्षेत्र के पस्तवार गांव में कीटनाशक दवाई खाने से एक 18 वर्षीय युवक की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक युवक अम्रपाल पासवान के पिता परमानंद पासवान ने बताया कि उसका पुत्र शीघ्र ही वापस लौटने की बात बोल खेत देखने के लिए घर से निकला था. पिता ने बताया कि मंगलवार को ही उसे किसी रिश्तेदार के यहां निमंत्रण में शामिल होने के लिए जाना था, लेकिन खेत से वापस लौटते समय किसी ने उसे बेहोशी की हालत में गिरा देखा. इसके बाद उसे आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों के इलाज के दौरान कुछ ही देर में उसकी मौत हो गयी. चिकित्सकों के अनुसार मृतक ने कीटनाशक दवाई खा ली थी. जिसके कारण उसकी मौत हो गयी. युवक की मौत की खबर सुनते ही सदर अस्पताल में मौजूद पिता, मां व उसकी बहन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. हालांकि परिवार के लोगों द्वारा घर में किसी भी आंतरिक कलह की बात नहीं बतायी गयी है. फोटो- मौत 11- कीटनाशक खाने से हुई युवक की मौत.

Next Article

Exit mobile version