मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल का डीएम ने किया निरीक्षण

फोटो- आशुतोष – जीरो माइल पर वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा का मुख्यमंत्री करेंगे अनावरण, विजयोत्सव समारोह में लेंगे भाग वरीय संवाददाता, भागलपुर वीर कुंवर सिंह की जयंती पर 23 अप्रैल को होनेवाले विजयोत्सव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल होंगे. वे जीरो माइल चौक पर बाबू कुंवर सिंह की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे. मुख्यमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 9:04 PM

फोटो- आशुतोष – जीरो माइल पर वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा का मुख्यमंत्री करेंगे अनावरण, विजयोत्सव समारोह में लेंगे भाग वरीय संवाददाता, भागलपुर वीर कुंवर सिंह की जयंती पर 23 अप्रैल को होनेवाले विजयोत्सव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल होंगे. वे जीरो माइल चौक पर बाबू कुंवर सिंह की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर मंगलवार को डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव, एसएसपी विवेक कुमार ने विभिन्न प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. जीरो माइल स्थित प्रतिमा अनावरण स्थल पर सड़कों को दुरुस्त करने व बैरिकेडिंग आदि की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया. बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह हैप्पी वैली स्कूल के प्रांगण में होगा और करीब साढ़े 11 बजे मुख्यमंत्री समारोह का उद्घाटन करेंगे. डीएम डॉ यादव ने पदाधिकारियों के साथ समारोह स्थल का भी मुआयना किया. वहां उन्होंने बैरिकेडिंग, बैठने की व्यवस्था, मंच आदि भी देखा और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. पीएचइडी व भवन निर्माण विभाग को समारोह स्थल पर मंच की स्थिति व साज-सज्जा, पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था करने को कहा गया. बाद में उन्होंने एसएसपी के साथ सुरक्षा-व्यवस्था लेकर मंत्रणा भी की और पुलिस पदाधिकारियों के साथ दंडाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान उनके साथ नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह, अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) डॉ श्याम किशोर पाठक, डीआरडीए निदेशक राम ईश्वर, एएसपी वीणा कुमारी, सदर एसडीओ सुनील कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी फूल बाबू चौधरी, डीएसपी राकेश कुमार सहित पीएचइडी, भवन निर्माण आदि के कार्यपालक अभियंता भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version