नो -इंट्री में पकड़ाया ट्रक, पुलिस ने किया जब्त
संवाददाता, भागलपुरयातायात व सुरक्षा के मद्देनजर यातायात इंस्पेक्टर संजय कुमार सुधांशु के नेतृत्व में मंगलवार को आदमपुर थाना क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया. दोपहर करीब 12.30 बजे नौ इंट्री में घुसे ट्रक को यातायात पुलिस ने जब्त किया और डीटीओ के हवाले कर दिया. इस दौरान दो पहिया व चार पहिया वाहन की भी […]
संवाददाता, भागलपुरयातायात व सुरक्षा के मद्देनजर यातायात इंस्पेक्टर संजय कुमार सुधांशु के नेतृत्व में मंगलवार को आदमपुर थाना क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया. दोपहर करीब 12.30 बजे नौ इंट्री में घुसे ट्रक को यातायात पुलिस ने जब्त किया और डीटीओ के हवाले कर दिया. इस दौरान दो पहिया व चार पहिया वाहन की भी सघन जांच की गयी. कागजात पूरा नहीं मिलने पर चार बाइक को भी जब्त किया गया है. यातायात इंस्पेक्टर श्री सुधांशु ने बताया कि शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने बताया कि नो-इंट्री में बड़ी वाहनों को शहर में प्रवेश करने नहीं दिया जायेगा. अगर कोई नियम कानून को ताक पर रख कर बड़ी वाहन चलाता है, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. विशेष अभियान में यातायात प्रभारी विजय कुमार आदि शामिल थे. इधर, विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में भी विशेष अभियान चलाया गया. दर्जनों मोटर साइकिल की जांच की गयी. थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने बताया कि आधा दर्जन बाइक को कागज की कमी के कारण जब्त किया गया है. कागजात के जांच के बाद बाइक छोड़ा जायेगा.