चिकित्सक पर लापरवाही का लगाया आरोप
– अल्ट्रासाउंड में बताया गोल ब्लाडर, ऑपरेशन में नहीं मिला गोल ब्लाडर- ऑपरेशन के बाद सिटी स्कैन में भी नहीं दिखा स्टोन, सदमे में है मरीज वरीय संवाददाता,भागलपुर जीछो निवासी गायत्री देवी के रिश्तेदार राजेश कुमार ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उसने बताया कि 11 मार्च को पेट में दर्द होने पर […]
– अल्ट्रासाउंड में बताया गोल ब्लाडर, ऑपरेशन में नहीं मिला गोल ब्लाडर- ऑपरेशन के बाद सिटी स्कैन में भी नहीं दिखा स्टोन, सदमे में है मरीज वरीय संवाददाता,भागलपुर जीछो निवासी गायत्री देवी के रिश्तेदार राजेश कुमार ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उसने बताया कि 11 मार्च को पेट में दर्द होने पर चिकित्सक ने अल्ट्रासाउंड कराने को कहा.कोतवाली स्थित डॉ अरशद अहमद के यहां अल्ट्रासाउंड कराये तो गोल ब्लाडर बताया गया. चिकित्सक डॉ विनय कुमार के यहां दिखाया तो उन्होंने ऑपरेशन की बात कही. जब चिकित्सक ने ऑपरेशन किया, तो गोल ब्लाडर नहीं मिला. दोबारा जब डॉ अरशद के यहां सिटी स्कैन कराये, तो रिपोर्ट में लिखा कि गोल ब्लाडर नहीं दिख रहा है. ऐसे में अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट के कारण मरीज का ऑपरेशन किया गया, इससे हमारे मरीज को काफी परेशानी हुई. मरीज पहले से ब्रेन ट्यूमर का इलाज दिल्ली में करा रही है. डॉ अरशद अहमद ने बताया कि वृद्ध होने पर यह जरूरी नहीं कि गोल ब्लाडर ऑपरेशन के दौरान मिल जाये. चमड़ी बहुत सिकुड़ जाती है इसलिए उसे बाहर निकालने में दिक्कत होती है. सिटी स्कैन में यह जरूरी नहीं है कि गोल ब्लाडर दिख जाये. मरीज के परिजन बेवजह हम पर दबाव बना रहे हैं.