वेबसाइट पर दिखेगा किसानों के क्षति का आकलन
जिले के वेबसाइट से जान सकेंगे किसान, कितनी फसल हुई क्षतिग्रस्त – जिलाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी को दिया निर्देशसंवाददाता,भागलपुरअसमय बारिश से हुई फसल क्षति का आकलन अब जिले के वेबसाइट पर दिखेगा. डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने जिला कृषि पदाधिकारी चंद्रशेखर सिंह को पांच दिनों के अंदर नुकसान का आकलन वेबसाइट पर डालने […]
जिले के वेबसाइट से जान सकेंगे किसान, कितनी फसल हुई क्षतिग्रस्त – जिलाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी को दिया निर्देशसंवाददाता,भागलपुरअसमय बारिश से हुई फसल क्षति का आकलन अब जिले के वेबसाइट पर दिखेगा. डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने जिला कृषि पदाधिकारी चंद्रशेखर सिंह को पांच दिनों के अंदर नुकसान का आकलन वेबसाइट पर डालने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया इससे किसानों को फसल क्षति का मुआवजा लेने में सुविधा होगी और उन्हें कार्यालय का बार-बार चक्कर नहीं लगाना होगा. जिला प्रशासन की ओर से अब तक आंधी, ओलावृष्टि व बारिश से क्षति हुई रबी फसल की रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है, जिसमें 87,781 में 46,984 हेक्टेयर भूमि में लगी रबी फसल बरबाद हो गयी. 91,258 किसानों के 58.39 करोड़ रुपये की फसल क्षति का अनुमान लगाया गया है. जिला कृषि पदाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया केंद्रीय रिलीफ फंड मापदंड के आधार पर सर्वे कराया गया. किसानों को फसल क्षति का न्यूनतम मुआवजा एक हजार व अधिकतम दो हेक्टेयर के लिए 27 हजार तक होगी. मुआवजा के लिए किसान खुलवाये खातारबी फसल के मुआवजा के लिए जिले के सभी किसानों को बैंक में खाता खुलवाने की अपील की गयी है, ताकि सर्वे आधारित किसानों को बैंक के माध्यम से मुआवजा मिल सके. इसके लिए जिला कृषि पदाधिकारी ने जिले के सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी व कृषि समन्वयक को किसानों से बैंक पासबुक की छाया प्रति संग्रह कराने का निर्देश दिया है.