अचानक आयी आंधी-बारिश से बदला मौसम का मिजाज
वरीय संवाददाता, भागलपुर दिन भर की ऊमस भरी गरमी के बाद मंगलवार देर रात करीब 10 बजे तेज आंधी व छिटपुट बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया. आंधी से पूरा शहर धूल के गुबार में ढक गया.आंधी व हल्की बारिश के बाद ऊमस में कमी आयी और मौसम सुहाना हो गया. आंधी से शहर […]
वरीय संवाददाता, भागलपुर दिन भर की ऊमस भरी गरमी के बाद मंगलवार देर रात करीब 10 बजे तेज आंधी व छिटपुट बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया. आंधी से पूरा शहर धूल के गुबार में ढक गया.आंधी व हल्की बारिश के बाद ऊमस में कमी आयी और मौसम सुहाना हो गया. आंधी से शहर के कुछ इलाकों में दीवारें आदि गिरने की सूचना है. ग्रामीण इलाकों में आंधी,बारिश के साथ ओले भी गिरे. इससे सबसे अधिक नुकसान आम व लीची उत्पादक किसानों को हुआ है.