13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बमबाजों का शहर बना भागलपुर !

नसरतखानी के बाद परबत्ती में बम विस्फोट, एक मामूली रूप से घायल आये दिन शहर में बम विस्फोट की घटनाएं होती हैं. कभी मामूली विवाद तो कभी आपसी रंजिश में बमबाजी कर दी जाती है. ऐसे में शहर के आम लोग अपनी सुरक्षा को लेकर सशंकित रहते हैं. कई बार तो कूड़े के ढेर में […]

नसरतखानी के बाद परबत्ती में बम विस्फोट, एक मामूली रूप से घायल
आये दिन शहर में बम विस्फोट की घटनाएं होती हैं. कभी मामूली विवाद तो कभी आपसी रंजिश में बमबाजी कर दी जाती है. ऐसे में शहर के आम लोग अपनी सुरक्षा को लेकर सशंकित रहते हैं. कई बार तो कूड़े के ढेर में बम फट जाता है.
भागलपुर : शहर में बमबाजी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. अभी शनिवार को नसरतखानी में सड़क पर हुए बम विस्फोट के निशान मिटे भी नहीं थे कि मंगलवार को बम विस्फोट से परबत्ती इलाका दहल गया. पिछले एक साल में शहर में बम विस्फोट की यह पांचवीं घटना है.
दुखद यह है कि इनमें से अधिकांश मामलों में पुलिस के हाथ अबतक खाली रहे हैं. पुलिस की इसी सुस्ती का फायदा बमबाज उठाते हैं और शहर में कहीं भी चौक-चौराहों या अन्य सार्वजनिक स्थलों पर बम रख देते हैं. शनिवार को नसरतखानी में हुए टिफिन बम विस्फोट में जहां बम को सड़क पर पॉलीथिन में रखा गया, वहीं परबत्ती में बम कूड़े के ढेर में छिपा कर रखा गया था. ऐसे स्थानों पर बम विस्फोट होने पर निरीह और मासूम लोग ही निशाना बनते हैं. शहर में इस तरह सार्वजनिक स्थलों पर बम विस्फोट की घटना शहरवासियों के लिए चिंता का विषय है.
धमाके से डर गये थे इलाके के लोग
विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के परबत्ती कलाली से कुछ दूरी पर गड्ढे में मंगलवार की सुबह नौ बजे बम के धमाके से परबत्ती मुहल्ला दहल उठा. विस्फोट स्थल से कुछ दूरी पर खड़े सच्चो चौधरी को मामूली रूप से बम का छींटा लगा. विस्फोट के बाद परबत्तीमें अफरातफरी का माहौल रहा.
पुलिस प्रथम दृष्टि में मान रही है कि असामाजिक तत्वों ने बम को झाड़ी में छुपा कर रखा होगा. विस्फोट स्थल पुलिस को बम का कोई अवशेष नहीं मिला है. इधर सच्चो चौधरी ने बताया कि सुबह नौ बजे गोहाल की साफ -सफाई करने के बाद कलाली के पीछे गड्ढा में कूड़ा जला कर लौट रहे थे. इसी दौरान जोर का धमाका हुआ.
इसका छींटा गले में लग गया. धमाका की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. मुहल्ले के लोगों ने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि लोग घर से बाहर निकल आये. हालांकि मुहल्ले में यह चर्चा भी है कि आठ कट्ठा जमीन को लेकर चंदर यादव व कामेश्वर यादव के बीच में चल रहे विवाद में किसी ने बम पटक दिया होगा. थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने बताया कि बम विस्फोट को लेकर किसी ने लिखित शिकायत नहीं दी है. ऐसे प्रतीत हो रहा है कि किसी ने बम को छुपा कर झाड़ी में रखा होगा. तेज धूप होने के कारण बम विस्फोट हो गया हो. पुलिस छानबीन कर रही है.
बम विस्फोट की घटना को लेकर सभी थानाध्यक्षों से कहा गया है कि अपने -अपने क्षेत्रों में गश्ती तेज करें. खास कर गली व सुनसान जगहों पर भी नजर रखें. संदिग्ध व्यक्ति या फिर जेल से बाहर निकले अपराधियों पर भी विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया है.
विवेक कुमार, एसएसपी भागलपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें