नगर आयुक्त के विरोध में हंगामा

नगर निगम : टैब मामले में पार्षदों ने लगाये कई आरोप, किया पुतला दहन का प्रयास भागलपुर : टैब मामले को लेकर मंगलवार को महिला व पुरुष पार्षदों ने नगर आयुक्त के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. पार्षदों ने निगम परिसर में नगर आयुक्त का पुतले को चूड़ी पहनाया व पुतला दहन करने की कोशिश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2015 9:09 AM
नगर निगम : टैब मामले में पार्षदों ने लगाये कई आरोप, किया पुतला दहन का प्रयास
भागलपुर : टैब मामले को लेकर मंगलवार को महिला व पुरुष पार्षदों ने नगर आयुक्त के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. पार्षदों ने निगम परिसर में नगर आयुक्त का पुतले को चूड़ी पहनाया व पुतला दहन करने की कोशिश की. आदमपुर थाना पुलिस ने पुतला छीन कर अपने कब्जे में ले लिया.
सभी पार्षदों ने पुतला लेकर निगम परिसर में नारेबाजी की. मेयर व डिप्टी मेयर नारेबाजी व पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. डिप्टी मेयर ने कहा कि मेयर व डिप्टी मेयर का पद संवैधानिक होता है.
पार्षदों ने हमें इसमें शामिल होने नहीं दिया. पुतला दहन होने के पहले मेयर दीपक भुवानिया के कार्यालय में सभी पार्षद इकट्ठा हुए. एक सभा की तरह पार्षद व पार्षद प्रतिनिधि का संबोधन भी हुआ. पार्षद संतोष कुमार ने कहा कि हमें टैब के अलावे मूलभूत समस्या को भी उठाने की जरूरत है. महिला पार्षदों ने कहा कि नगर आयुक्त द्वारा महिला पार्षदों को अपमानित किया जा रहा है. टैब मामले में पार्षद संतोष कुमार के अन्य मुद्दे को उठाये जाने को लेकर पार्षदों का विरोध ङोलना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version