बारात के दौरान गोली चलने से सात बच्चे घायल

खगडिया: बिहार के खगडिया के बेलदौर थानांतर्गत बस स्टैंड के समीप एक शादी के दौरान हुए बीती रात दो पक्षों के बीच हुए विवाद के समय की गयी गोलीबारी में सात बच्चे घायल हो गए. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि घायल बच्चों में पूजा, सोनी, चंदन, सूरज, मिथिलेश, अनू और गुलाबी शामिल हैं. ये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:30 PM

खगडिया: बिहार के खगडिया के बेलदौर थानांतर्गत बस स्टैंड के समीप एक शादी के दौरान हुए बीती रात दो पक्षों के बीच हुए विवाद के समय की गयी गोलीबारी में सात बच्चे घायल हो गए.

थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि घायल बच्चों में पूजा, सोनी, चंदन, सूरज, मिथिलेश, अनू और गुलाबी शामिल हैं. ये सभी बच्चे पांच से आठ साल की उम्र के हैं.

उन्होंने बताया कि एक महिला नर्तकी के नृत्य के समय दो पक्षों के बीच हुए विवाद के दौरान किसी व्यक्ति ने गोली चला दी, जिसकी चपेट में आकर ये बच्चे घायल हो गए. मुकेश ने बताया कि घायल बच्चों को इलाज के लिए बेलदौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. गोली चलाने वाले व्यक्ति के बारे में पता लगाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version