डीएम ने किया निरीक्षण
भागलपुर: नाथनगर प्रखंड कार्यालय का डीएम प्रेम सिंह मीणा ने मंगलवार को निरीक्षण किया. डीएम के आने की सूचना पहले ही प्रखंड के कर्मचारियों को मिल चुकी थी. बावजूद कई कर्मचारी समय पर कार्यालय नहीं आये थे. डीएम के आने के पूर्व 11:48 बजे कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने आरटीपीएस काउंटर का निरीक्षण किया. […]
भागलपुर: नाथनगर प्रखंड कार्यालय का डीएम प्रेम सिंह मीणा ने मंगलवार को निरीक्षण किया. डीएम के आने की सूचना पहले ही प्रखंड के कर्मचारियों को मिल चुकी थी. बावजूद कई कर्मचारी समय पर कार्यालय नहीं आये थे.
डीएम के आने के पूर्व 11:48 बजे कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने आरटीपीएस काउंटर का निरीक्षण किया. 11:52 में डीएम आये और सीधे आरटीपीएस काउंटर पर गये. आरटीपीएस के फाइलों की जांच की. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सभी पंजी का संधारण विहित प्रपत्र में करें. प्रखंड के प्रभारी पदाधिकारी को भी जनता दरबार की नियमित समीक्षा करने को कहा.
खरीद पंजी के निरीक्षण में कई किसानों को भुगतान नहीं करने की जानकारी मिली. इस पर उन किसानों से अविलंब संपर्क कर उनके पते पर जाकर भुगतान करने को कहा. जन शिकायत की सुनवाई डीएम ने की. इसमें कुल 16 आवेदन प्राप्त किये गये. निरीक्षण में जिला आपूर्ति पदाधिकारी ईश्वर चंद्र शर्मा, डीआरडीए निदेशक एसएन सिंह, स्थापना उप समाहर्ता, भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर, प्रभारी पदाधिकारी लोक सेवा अधिकार, राजस्व, जन शिकायत, गोपनीय शाखा, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सहित अन्य मौजूद थे.
आंखों देखी
डीएम ने कर्मचारियों व सीओ से बात करने के बाद एक अधिकारी को निर्देश दिया कि कोई मिलने वाला है तो बुला लाएं. तभी एक अधिकारी कार्यालय के बाहर आये और बोले कि कोई व्यक्ति अगर साहब से मिलना चाहते हैं तो आ जाइए. जैसे ही पांच-छह लोग चेंबर के पास आये एक पुलिस कर्मी ने सभी को वहां से भगा दिया. तभी एक मीडिया कर्मी ने हस्तक्षेप किया और कहा कि एक अधिकारी बुलाते हैं और दूसरे यहां से भगाते हैं.
जब हल्ला होने लगा तो अंदर से एक अधिकारी आये और सभी फरियादियों को रुकने को कहा और एक-एक कर सभी को डीएम से मिलवाया गया. पंचायत प्रमुख ज्योति कुमारी ने बीडीओ की शिकायत करते हुए कहा कि वे समय से नहीं आते हैं. विकास कार्य रुका हुआ है. इस पर डीएम ने कहा कि लिखित आवेदन दें. आरटीपीएस में बिना पैसे के काम नहीं होने की भी शिकायत प्रमुख ने डीएम से की. एक महिला कर्मी पूनम कुमारी डीएम के आने के कार्यालय आयी. उनके पहुंचते ही एक कर्मचारी ने कहा कि जितनी जल्दी हो सकता है यहां से अभी चले जाइए. बाद में आइयेगा. आपका वैसे ही आज अनुपस्थिति पंजी में नाम लिख दिया गया है. लिपिक कार्यालय में एक बोर्ड लगा दिया गया था, जिसमें लिखा था सभी कर्मी मौजूद हैं सिर्फ पूनम कुमारी नहीं आयी हैं.
एक आवेदक विजय यादव बेलखोरिया द्वारा हलका नंबर चार के राजस्व कर्मचारी सुभाष कर्ण द्वारा म्यूटेशन के नाम पर राशि लेने की शिकायत की गयी. डीएम ने सीओ को अविलंब आरोपी कर्मचारी के वेतन पर रोक लगाने का निर्देश दिया. आवेदक को थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा.