एंबीशन के बच्चों ने लहराया परचम
पूर्णिया/भागलपुर: एंबीशन संस्थान में अध्ययनरत छात्रों ने जेइइ की मुख्य परीक्षा में परचम लहराकर पूर्णिया का नाम राष्ट्रीय फलक पर ला दिया है. इस प्रकार सफल छात्रों ने इस मिथक को भी तोड़ दिया कि सिर्फ बाहर जाकर पढ़ने वाले छात्र ही इस तरह की परीक्षा में अच्छी सफलता पा सकते हैं. इधर सफल छात्रों […]
पूर्णिया/भागलपुर: एंबीशन संस्थान में अध्ययनरत छात्रों ने जेइइ की मुख्य परीक्षा में परचम लहराकर पूर्णिया का नाम राष्ट्रीय फलक पर ला दिया है.
इस प्रकार सफल छात्रों ने इस मिथक को भी तोड़ दिया कि सिर्फ बाहर जाकर पढ़ने वाले छात्र ही इस तरह की परीक्षा में अच्छी सफलता पा सकते हैं.
इधर सफल छात्रों के प्रति अपना भावोद्गार प्रकट करते हुए एंबीशन के निदेशक अमित कुमार सिन्हा ने बताया कि पहली बार बदले हुए पैटर्न पर संपन्न जेइइ मुख्य परीक्षा में एंबीशन के बच्चों ने लोहा मनवाया है और साबित कर दिखा दिया है कि अगर सच्ची लगन और कड़ी मेहनत हो तो सफलता कदमों चूमने को मजबूर हो जाती है. उन्होंने कहा कि उनके संस्थान से अभी तक 34 बच्चों के परीक्षा परिणाम का पता चला है. अन्य सफल छात्रों का भी रिजल्ट सर्च करवाया जा रहा है.
इस परिणाम का सारा श्रेय उन्होंने छात्रों एवं संस्थान के विद्वान शिक्षकों को दिया है. उन्होंने कहा कि शिक्षकों में इंजीनियर पी संतोष, इंजीनियर सुजीत झा, कुमार रंजय, पीके सिंह, राय मुकेश, इंजीनियर आईबी नारायण, इंजीनियर अवनीश कुमार आदि पटना, बोकारो, कानपुर, दिल्ली के चर्चित शिक्षक यहां शिक्षा दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि सफल छात्रों में अमन कुमार, उज्जवल आनंद, आनंद कुमार, आदित्य रंजन, प्रिंस कुमार, बबलू कुमार, नीतिन पायलट, अमित कुमार, मुरारी कुमार, पूजा कुमारी, अंकिता कुमारी, रजत कुमार, अमन कुमार दो, रजनी रंजन, अंकुर वर्मा, पूजा, अंशुमन शामिल हैं.