सिपाहियों पर लगा चोरी व सीनाजोरी का आरोप

भागलपुर: बिहार ग्रामीण बैंक भीखनपुर शाखा की ऑफिस असिस्टेंट लक्ष्मी कुमारी ने तिलकामांझी थाना में आवेदन देकर तीन पुलिसकर्मियों पर चोरी व सीना जोरी का आरोप लगाया है. सिटी डीएसपी वीणा कुमारी मामले की जांच कर रही है. ऑफिस असिस्टेंट लक्ष्मी कुमारी ने पुलिस को बताया कि सोमवार को दिन के लगभग एक बजे वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:34 PM

भागलपुर: बिहार ग्रामीण बैंक भीखनपुर शाखा की ऑफिस असिस्टेंट लक्ष्मी कुमारी ने तिलकामांझी थाना में आवेदन देकर तीन पुलिसकर्मियों पर चोरी व सीना जोरी का आरोप लगाया है. सिटी डीएसपी वीणा कुमारी मामले की जांच कर रही है.

ऑफिस असिस्टेंट लक्ष्मी कुमारी ने पुलिस को बताया कि सोमवार को दिन के लगभग एक बजे वह अपने भीखनपुर स्थित बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में कार्यरत थी.

इस बीच सुरक्षा के लिए तिलकामांझी थाना से बाल्मीकि कुमार, राजेंद्र कुमार व एक अन्य पुलिसकर्मी शाखा प्रबंधक दिनेश प्रसाद साह के पास आये और 200 रुपये प्रति सिपाही की मांग की. शाखा प्रबंधक ने कहा कि हमलोग रुपये क्यों देंगे, इसके बाद जाने के क्रम में टेबुल के दराज से पर्स (जिसमें दो हजार रुपये),नोकिया कंपनी का मोबाइल फोन, बैंक ऑफ बड़ौदा कहलगांव शाखा का जीआइबी कार्ड, वोटर आइकार्ड, एसबीआई का चलान, एनईटी का चलान और पूर्वाचल ग्रामीण बैंक का प्रिंट आउट, छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक का प्रिंट आउट आदि लेकर चले गये.

दये गये आवेदन में लक्ष्मी कुमारी ने कहा है कि पर्स निकालने वाला तीसरा सिपाही जो दोनों सिपाही के साथ आया था, उसे देख कर पहचान सकती है. उन्होंने बताया कि जब शाखा कार्यालय के नीरज कुमार के फोन नंबर से उक्त नंबर का कॉल किया तो देख लेने की धमकी दी गयी.

Next Article

Exit mobile version