इशाकचक की महिला गंगा में कूदी, बची
संवाददाता, भागलपुर इशाकचक की रहनेवाली एक महिला ने बुधवार को बरारी पुल घाट से गंगा नदी में कूद कर आत्महत्या कर प्रयास किया. हालांकि घाट पर नहा रहे लोगों ने महिला को डूबने से बचा लिया. पानी से निकाल कर महिला को संतोषी मंदिर लाया गया. उसके पेट से पानी निकाल कर होश में लाया […]
संवाददाता, भागलपुर इशाकचक की रहनेवाली एक महिला ने बुधवार को बरारी पुल घाट से गंगा नदी में कूद कर आत्महत्या कर प्रयास किया. हालांकि घाट पर नहा रहे लोगों ने महिला को डूबने से बचा लिया. पानी से निकाल कर महिला को संतोषी मंदिर लाया गया. उसके पेट से पानी निकाल कर होश में लाया गया. महिला से नाम पूछने पर वह कुछ नहीं बता रही थी. पता के नाम पर सिर्फ इशाकचक बताया. इसके बाद बरारी पुलिस को सूचना दी गयी, लेकिन पुलिस नहीं पहुंची. तब तक महिला घाट से खुद ही इशाकचक के लिए चल दी. बताया जाता है कि पारिवारिक विवाद के कारण महिला आत्महत्या करने का प्रयास कर रही थी.