दो ट्रकों की टक्कर में चालक की मौत
तसवीर : सुरेंद्र – दूसरे ट्रक का चालक और खलासी जख्मी – बिहारशरीफ का रहने वाला था मृतक – परबत्ता थाना क्षेत्र के जगतपुर हाट की घटनासंवाददाता, भागलपुर परबत्ता थाना क्षेत्र के जगतपुर हाट में बुधवार की दोपहर दो ट्रकों की भिड़ंत में एक ट्रक के चालक की मौत हो गयी, जबकि दूसरे ट्रक का […]
तसवीर : सुरेंद्र – दूसरे ट्रक का चालक और खलासी जख्मी – बिहारशरीफ का रहने वाला था मृतक – परबत्ता थाना क्षेत्र के जगतपुर हाट की घटनासंवाददाता, भागलपुर परबत्ता थाना क्षेत्र के जगतपुर हाट में बुधवार की दोपहर दो ट्रकों की भिड़ंत में एक ट्रक के चालक की मौत हो गयी, जबकि दूसरे ट्रक का चालक और खलासी जख्मी हो गये. मृतक सुंदर यादव (45) बिहारशरीफ का रहने वाला था. जबकि घायल चालक मकसूद गोड्डा जिले के बसंतराय और खलासी मुन्ना उर्फ नसर बेगूसराय का रहने वाला है. दोनों का इलाज जेएलएनएमसीएच में चल रहा है. सुंदर यादव के ट्रक पर कोयला लदा था, जो नवगछिया की ओर जा रहा था, जबकि मकसूद के ट्रक पर बालू लदा था, जो भागलपुर आ रहा था. इसी दौरान दोनों ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गयी. दुर्घटना में दोनों ट्रक क्षतिग्रस्त हो गये. आनन-फानन में तीनों को इलाज के लिए जेेएलएनएमसीएच में भरती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने सुंदर यादव को मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजन को पुलिस ने सूचना दे दी है.