profilePicture

अगले चार दिन के लिए आंधी-तूफान का एलर्ट

-कुछ घंटे में बनती है स्थिति, सो पूर्वानुमान था मुश्किलसंवाददाताभागलपुर : पूर्व बिहार के सीमांचल जिलों में बुधवार रात आये आंधी-तूफान के बाद मौसम विज्ञान विभाग ने अगले चार दिन के लिए एलर्ट जारी किया है. तबाही के इस चक्रवाती तूफान को मौसम विभाग स्थानीय आंधी बता रहा है. मौसम विभाग के अनुसार तेज हवाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 4:04 PM

-कुछ घंटे में बनती है स्थिति, सो पूर्वानुमान था मुश्किलसंवाददाताभागलपुर : पूर्व बिहार के सीमांचल जिलों में बुधवार रात आये आंधी-तूफान के बाद मौसम विज्ञान विभाग ने अगले चार दिन के लिए एलर्ट जारी किया है. तबाही के इस चक्रवाती तूफान को मौसम विभाग स्थानीय आंधी बता रहा है. मौसम विभाग के अनुसार तेज हवाओं के साथ बारिश की भी संभावना जतायी है. मौसम वैज्ञानिक आरके महापात्रा ने बताया कि नेपाल की ओर से बनी आंधी ने पूर्णिया, मधेपुरा आदि जिलों में तबाही मचायी. पूर्णिया में तेज हवाओं की रफ्तार 70 किलोमीटर प्रति घंटा तक मापी गयी, जबकि आंधी से प्रभावित बायसी प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में इसकी रफ्तार 90 किमी प्रति घंटा से ज्यादा का अनुमान लगाया गया है. उन्होंने बताया कि फ्यूमोलोनिंबस क्लाउड, जो कि 12 से 16 किमी ऊपर की ओर बनती है, उसकी ऊर्जा काफी स्ट्रांग होती है और नीचे की ओर 75 किमी प्रति घंटा से ज्यादा की गति से नीचे की ओर आती है. काफी कम समय में ऐसी स्थिति बनती है और ऐसे तूफानों की अवधि भी कुछ घंटों की ही होती है. इस कारण पूर्वानुमान लगाना मुश्किल हो जाता है. अप्रैल से मई तक में चार-पांच बार ऐसी तेज हवा उठती है. 90 प्रतिशत केस में हवा की गति बहुत तेज नहीं होती, जबकि 10 प्रतिशत केस में तूफान ज्यादा तबाही मचाता है. उन्होंने अगले दो-चार दिन तक कुछ स्थानों पर तेज हवाएं चलने की संभावना जतायी है.

Next Article

Exit mobile version