मात्र 15 मिनट के लिए बैठक में गये मात्र 15 मिनट चली समीक्षा बैठक

निर्देशों का पालन नहीं होने से डीडीसी नाराजवरीय संवाददाता, भागलपुरडीआरडीए भवन में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग क ी समीक्षा बैठक में डीडीसी मात्र 15 मिनट के लिए आये, वह भी तब जब सीएस डॉ शोभा सिन्हा उन्हें बुलाने खुद उनके चेंबर में गयीं. दरअसल पिछली बैठक में सुलतानगंज रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ अंजनी कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 4:04 PM

निर्देशों का पालन नहीं होने से डीडीसी नाराजवरीय संवाददाता, भागलपुरडीआरडीए भवन में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग क ी समीक्षा बैठक में डीडीसी मात्र 15 मिनट के लिए आये, वह भी तब जब सीएस डॉ शोभा सिन्हा उन्हें बुलाने खुद उनके चेंबर में गयीं. दरअसल पिछली बैठक में सुलतानगंज रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ अंजनी कुमार और डीडीसी के बीच सिजेरियन (ऑपरेशन)की व्यवस्था नहीं शुरू होने को लेकर नोकझोक को गयी थी. इसके बाद डीडीसी ने सीएस को चिकित्सक के खिलाफ प्रपत्र क गठित कर राज्य सरकार को भेजने का निर्देश दिया था. साथ ही उनका स्थानांतरण करने का भी निर्देश दिया था. इसके बाद सीएस ने चिकित्सक का स्थानांतरण सदर अस्पताल तो कर दिया, लेकिन डॉ अंजनी ने सदर में योगदान नहीं दिया. सूत्रों की मानें तो पिछली बैठकों में डीडीसी द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन नहीं होने से डीडीसी नाराज थे. इसी कारण इस बार की बैठक में उन्होंने कोई निर्देश नहीं दिया. बैठक में नियमित टीकाकरण व 26 अप्रैल से पल्स पोलियो अभियान को लेकर तैयारी ठीक से करने का सभी अस्पताल प्रभारी को निर्देश दिया गया. मौके पर सदर अस्पताल के प्रभारी डॉ संजय कुमार समेत सभी पीएचसी व रेफरल अस्पताल के प्रभारी व अस्पताल प्रबंधक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version