हर चौथे माह सरकारी विभाग देंगे सेल्स टैक्स रिपोर्ट
विभागों से टैक्स वसूली मामले में भी डेढ़ करोड़ कम का हुआ राजस्व वरीय संवाददाता, भागलपुर जिले के सरकारी विभाग सेल टैक्स चुकाने में फिसड्डी साबित हुए हैं. इस बार पिछले वर्ष की तुलना में सरकारी विभागों से डेढ़ करोड़ रुपये कम टैक्स की वसूली हुई है. इसको लेकर सेल्स टैक्स विभाग सभी विभागों को […]
विभागों से टैक्स वसूली मामले में भी डेढ़ करोड़ कम का हुआ राजस्व वरीय संवाददाता, भागलपुर जिले के सरकारी विभाग सेल टैक्स चुकाने में फिसड्डी साबित हुए हैं. इस बार पिछले वर्ष की तुलना में सरकारी विभागों से डेढ़ करोड़ रुपये कम टैक्स की वसूली हुई है. इसको लेकर सेल्स टैक्स विभाग सभी विभागों को हर चार माह पर टैक्स संबंधी रिपोर्ट देने के लिए पत्र जारी कर रहा है. आंकड़ों पर गौर करें तो, शिक्षा विभाग ने पिछले वर्ष की तुलना में इस बार ढाई करोड़ कम टैक्स चुकाया है. वर्ष 2013-14 में शिक्षा विभाग ने 4 करोड़ छह लाख रुपये टैक्स दिये, जबकि इस वित्तीय वर्ष में मात्र एक करोड़ 73 लाख रुपये ही चुकाया. सरकारी विभागों से मिलने वाले टीडीएस की आय में वर्ष 2014-15 में 35 करोड़ 87 लाख रुपये अर्जित हुए, जो वर्ष 2013-14 के 37 करोड़ 71 लाख की तुलना में कम रहा. बिक्री कर उपायुक्त सियाराम कुमार ने बताया कि सरकारी विभागों से टीडीएस के रूप में टैक्स वसूली होती है. सभी को हर चार माह के बाद सेल टैक्स की रिपोर्ट देने का पत्र दिया जा रहा है. जिससे टैक्स की अदायगी अपडेट रहेगी.