जीरो माइल बस स्टैंड में यात्री सुविधाओं का अभाव
– जीरो माइल चौक पर गुरुवार को कुंवर सिंह की प्रतिमा का अनावरण करने आ रहे हैं सीएम- फोटो सुरेंद्रसंवाददाता,भागलपुर. जीरो माइल स्थित नगर निगम के बस स्टैंड में नागरिक सुविधाओं का अभाव है. यहां यात्रियों को न तो बैठने की कोई व्यवस्था है न ही पीने के पानी की सुविधा निगम ने उपलब्ध कराया […]
– जीरो माइल चौक पर गुरुवार को कुंवर सिंह की प्रतिमा का अनावरण करने आ रहे हैं सीएम- फोटो सुरेंद्रसंवाददाता,भागलपुर. जीरो माइल स्थित नगर निगम के बस स्टैंड में नागरिक सुविधाओं का अभाव है. यहां यात्रियों को न तो बैठने की कोई व्यवस्था है न ही पीने के पानी की सुविधा निगम ने उपलब्ध कराया है. आवागमन के लिए सड़क नहीं है. बारिश, ठंड व गरमी में यात्रियों के छांव के लिए एक यात्री शेड भी नहीं है. निगम ने एक साल के लिए इस स्टैंड से 12 लाख रुपया टैक्स लेता है. स्टैंड में खान-पान की दुकान में ही यात्री बैठते हैं. खरीदारी करने पर ही दुकानदार यात्रियों को दुकान में बैठने देते हैं. सबसे खराब स्थिति बारिश के दिनों में होती है. बारिश में स्टैंड की स्थिति नारकीय हो जाती है. स्टैंड में बड़ी गाडि़यों के अलावा ऑटो भी लगाये जाते हैं. गुरुवार को कुंवर सिंह की प्रतिमा का अनावरण करने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आ रहे हैं, लोगों को आस है कि मुख्यमंत्री की नजरें इधर होगी और स्टैंड की बदहाली दूर होगी.