शिक्षकों ने भैंस के आगे बीन बजायी

फोटो मनोज : संवाददाता भागलपुर : वेतनमान की मांग पर हड़ताल पर गये बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ नाथनगर इकाई के सदस्यों ने बीआरसी नाथनगर में सरकार के विरोध में भैंस के आगे बीन बजाया. इस दौरान बीआरपी को बंधक भी बनाया. सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया. हालांकि बीन बजाने के दौरान भैंस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 4:04 PM

फोटो मनोज : संवाददाता भागलपुर : वेतनमान की मांग पर हड़ताल पर गये बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ नाथनगर इकाई के सदस्यों ने बीआरसी नाथनगर में सरकार के विरोध में भैंस के आगे बीन बजाया. इस दौरान बीआरपी को बंधक भी बनाया. सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया. हालांकि बीन बजाने के दौरान भैंस ने शिक्षकों को दौड़ भी लगवाया. शिक्षकों ने 101 विद्यालयों को बंद कराया. नाथनगर इकाई के अध्यक्ष रंजीत रजक ने कहा कि सरकार के द्वारा वेतनमान की घोषणा नहीं किये जाने तक शिक्षकों का हड़ताल जारी रहेगी. कार्यक्रम के दौरान शशि कुमार, जितेंद्र मणि राकेश, संतोष, अशोक, मुकेश, शैलेश, कांति देव, हिमांशु, चंदन, सुमन, रश्मि, कुसुम रानी, प्रेमलता, रंजू शर्मा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version