संयुक्त मोरचा का दो दिवसीय हड़ताल खत्म
संवाददाता, भागलपुरबीएसएनएल कर्मचारी- अधिकारी संयुक्त मोरचा का 20 सूत्री मांगों को लेकर चल रही दो दिवसीय हड़ताल बुधवार को समाप्त हो गयी. हड़ताल कर रहे संयुक्त मोरचा के अधिकारियों ने दावा किया कि हड़ताल के दौरान बीएसएनएल सेवा पूरी तरह चरमरा गयी. नेताओं ने कहा कि सरकार के संचार सचिव ने 27 अप्रैल को एक […]
संवाददाता, भागलपुरबीएसएनएल कर्मचारी- अधिकारी संयुक्त मोरचा का 20 सूत्री मांगों को लेकर चल रही दो दिवसीय हड़ताल बुधवार को समाप्त हो गयी. हड़ताल कर रहे संयुक्त मोरचा के अधिकारियों ने दावा किया कि हड़ताल के दौरान बीएसएनएल सेवा पूरी तरह चरमरा गयी. नेताओं ने कहा कि सरकार के संचार सचिव ने 27 अप्रैल को एक सर्वदलीय बैठक बुलायी है, इसमें कर्मचारियों की समस्या व उनके सेवा सुधार पर विस्तारपूर्वक चर्चा करने के आमंत्रण मिलने के बारे में बताया गया. जिला सचिव प्रशांत सिंह ने बताया कि यह हड़ताल पूरी तरह सफल रही. उन्होंने आगे भी संघर्ष के लिए कर्मचारियों को तैयार रहने को कहा. हड़ताल में जीपी लाल,एसके कनौजिया, बीएन तिवारी, अबिलेश्वर पासवान, प्रशांत सिंह सहित मोरचा के सभी साथी उपस्थित थे.